N1Live National उत्तर प्रदेश में आपदा से पहले की तैयारियों को पुख्ता करेगा ‘राहत गुरुकुलम’
National

उत्तर प्रदेश में आपदा से पहले की तैयारियों को पुख्ता करेगा ‘राहत गुरुकुलम’

'Rahat Gurukulam' will strengthen pre-disaster preparations in Uttar Pradesh

लखनऊ, 29 फरवरी । उत्तर प्रदेश में आपदाओं से निपटने के लिए एसडीआरएफ के साथ-साथ बड़ी संख्या में प्रशिक्षित वर्कफोर्स को तैयार किया जा सकेगा। इसके लिए यूपी सरकार ने गुरुवार को प्रदेश के पहले राज्य इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर के प्रशिक्षण केंद्र ‘राहत गुरुकुलम’ का शुभारंभ कर दिया।

इससे एसडीआरएफ के साथ ही प्रदेशभर के आम जनमानस को भी आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। गुरुवार को मंडलीय राजस्व प्रशिक्षण केंद्र में राज्य इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर के प्रशिक्षण केंद्र के रूप में ‘राहत गुरुकुलम्’ का शुभारंभ किया गया। इसका शुभारंभ मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने किया।

मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने कहा कि प्रदेश में आपदा प्रबंधन व न्यूनीकरण की दिशा में ‘राहत गुरुकुलम्’ अहम भूमिका निभाएगा। जिस प्रकार ऋषि मुनि गुरुकुल में शिक्षा प्रदान करते थे, उसी तरह ‘राहत गुरुकुलम’ से उसी पद्धति के अनुरूप आधुनिक तकनीकों से आम जनमानस को आपदाओं से सुरक्षित करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

अपर मुख्य सचिव, राजस्व सुधीर गर्ग ने कहा कि ‘राहत गुररुकुलम’ राहत आयुक्त की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक है। इस केंद्र के माध्यम से राहत आयुक्त कार्यालय व राजस्व विभाग द्वारा बेहतर आपदा प्रबंधन करने हुए आपदाओं के न्यूनीकरण की दिशा में सकारात्मक और ठोस पहल की जा रही है।

राहत आयुक्त जीएस नवीन ने कहा कि आपदाओं के न्यूनीकरण के लिए विभिन्न विभागों, संस्थानों, अन्य स्टेकहोल्डर्स को आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण देने के लिए विभाग का अपना कोई स्थायी प्रशिक्षण केंद्र नहीं था। सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अत्याधुनिक प्रशिक्षण केंद्र के रूप में अब ‘राहत गुरुकुलम’ का शुभारंभ किया गया है।

Exit mobile version