जोधपुर, 7 अगस्त । 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘एक पेड़ मां’ के नाम अभियान की शुरुआत की थी। पीएम ने इस अभियान को शुरू करने के दौरान कहा था कि मैं देशवासियों के साथ ही दुनियाभर के लोगों से आग्रह करता हूं कि वे अपनी मां के साथ मिलकर या उनके नाम पर एक पेड़ जरूर लगाएं। ये आपकी तरफ से उन्हें एक अनमोल उपहार होगा। पीएम के द्वारा शुरू की गई इस मुहिम के तहत देशभर में पौधारोपण कार्यक्रम किया जा रहा है। इस कड़ी में बुधवार को हरियाली तीज के अवसर पर जोधपुर में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर भी मौजूद थे। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद लोगों से कहा कि वे अधिक से अधिक संख्या में पौधे लगाने का संकल्प लें। जिससे हम भारत माता की वेदना को कम कर सकेंगे। 21 लाख पौधों का लक्ष्य दिया गया है। आज ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण कर हम 21 लाख लक्ष्य को पूरा कर लेंगे।
हरियाली तीज के दिन अधिक से अधिक पौधे लगाएं। तापमान लगातार बढ़ रहा है अगर यह ऐसे ही बढ़ता रहा तो भविष्य की पीढ़ी को नुकसान होगा। इसलिए हमें ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहिए। हम पूरे प्रदेशवासियों से अपील करते हैं कि वह पौधा जरूर लगाएं। उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वजों ने पेड़ों को बचाने के लिए बलिदान दिया। पेड़ों की कीमत हमारे पूर्वजों ने बहुत पहले समझ ली थी। शायद आज हम उन्हें अनुसरण नहीं कर पाए। इसलिए, समस्या पैदा हो रही है, इस समस्या को दूर करने के लिए हम ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएंगे।
उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया ”हरियाली तीज के विशेष उपलक्ष्य पर जोधपुर स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में राजस्थान सरकार द्वारा प्रारंभ ‘मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान~ हरियालो- राजस्थान – एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण किया व सभी से पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अधिकाधिक वृक्षारोपण करने के लिए शपथ दिलाई गई।