N1Live National भारी हंगामे के बीच राज्यसभा की कार्यवाही 16 दिसंबर तक स्थगित
National

भारी हंगामे के बीच राज्यसभा की कार्यवाही 16 दिसंबर तक स्थगित

Rajya Sabha proceedings adjourned till December 16 amid huge uproar

नई दिल्ली, 13 दिसंबर । संसद के ऊपरी सदन राज्यसभा की कार्यवाही 16 दिसंबर तक स्थगित कर दी गई है। राज्यसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर जमकर हंगामा देखने को मिला।

राज्यसभा में सभापति धनखड़ और खड़गे के बीच जमकर बहस हुई। सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा, ” मैं किसान का बेटा हूं, झुकता नहीं हूं। विपक्ष ने संविधान की धज्जियां उड़ाई हैं। मैंने बहुत कुछ बर्दाश्त किया है। मैं मल्लिकार्जुन खरगे जी की इज्जत करता हूं। मैंने कभी सम्मान देने में कोई कमी नहीं रखी। मैं देश के लिए मर जाऊंगा, मिट जाऊंगा। आप मुझसे मिलने का वक्त तो निकालें मैं आपसे जरूर मिलूंगा।

वहीं मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि आप किसान के बेटे हैं तो मैं मजदूर का बेटा हूं। आप विपक्षी सांसदों का अपमान करते हैं। सदन चलाना सभापति की जिम्मेदारी है। आप सदन परम्परा के साथ चलाएं। हम आपकी तारीफ सुनने के लिए सदन में नहीं आए हैं।

इस बीच संविधान को लेकर लोकसभा में चर्चा जारी है। लोकसभा में राजनाथ सिंह ने चर्चा की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने कहा, ”संविधान सिर्फ कानूनी दस्तावेज नहीं यह जनता को मौलिक अधिकार देता है। हमारा मंत्र सबका साथ-सबका विकास है।”

संविधान पर चर्चा लोकसभा में 13 और 14 दिसंबर को जबकि राज्यसभा में 16 और 17 दिसंबर को होगी। भाजपा ने इसे लेकर अपने सांसदों को व्हिप भी जारी कर दिया है।

भाजपा और कांग्रेस ने अपने सभी सदस्यों को 13-14 दिसंबर को सदन में मौजूद रहने के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी किया है। प्रश्नकाल के बाद तुरंत चर्चा शुरू होगी, जो सदन के एजेंडे में भी है।

लोकसभा कार्यक्रम के अनुसार, सात मंत्री अपने-अपने विभागों से जुड़े मुद्दों पर कागजात पेश करेंगे और विभिन्न समितियां अपनी रिपोर्ट देंगे।दोनों पार्टियों ने गुरुवार को बैठक की, ताकि वे अपनी रणनीति तैयार कर सकें।

Exit mobile version