May 18, 2025
Entertainment

इंटरनेशनल सुशी डे पर रकुल प्रीत ने फैंस को दी शुभकामनाएं, शेयर की फोटो

Rakul Preet wishes fans on International Sushi Day, shares photo

मुंबई, 19 जून। एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक अनदेखी तस्वीर शेयर की और फैंस को इंटरनेशनल सुशी डे की शुभकामनाएं दीं।

फोटो में रकुल हाथ में चॉपस्टिक पकड़े ग्रीन आउटफिट में एक रेस्तरां में बैठी नजर आ रही हैं। इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “मैं अपनी सुशी के लिए इंतजार कर रही हूं!! सभी सुशी लवर्स को हैप्पी वर्ल्ड सुशी डे!!”

बता दें कि सुशी एक जापानी डिश है, जिसे दुनियाभर में कई जगहों पर काफी पसंद किया जाता है। इसे चावल, सिरका, सीफूड और सब्जियों के साथ तैयार किया जाता है। इंटरनेशनल सुशी डे सुशी के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है।

पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो रकुल ने 21 फरवरी को गोवा में एक्टर व फिल्म मेकर जैकी भगनानी से शादी की।

वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो उनके पास ‘मेरी पत्नी का रीमेक’ और ‘इंडियन 2’ पाइपलाइन में हैं।

उन्हें तमिल-तेलुगु द्विभाषी हॉरर थ्रिलर फिल्म ‘बू’ में भी देखा गया। इस फिल्म को एएल विजय ने लिखा और निर्देशित किया है। फिल्म में विश्वक सेन, निवेथा पेथुराज, मंजिमा मोहन, मेघा आकाश और रेबा मोनिका जॉन लीड रोल में हैं।

रकुल इससे पहले ‘थैंक गॉड’, ‘डॉक्टर जी’, ‘कट्टपुतली’, ‘रनवे 34’, ‘दे दे प्यार दे’ और ‘सरदार का ग्रैंडसन’ जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।

वहीं प्रोड्यूसर के तौर पर जैकी का पिछला प्रोजेक्ट अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर ‘बड़े मियां छोटे मियां’ था। वह जल्द ही फिल्म ‘सूर्यपुत्र महावीर कर्ण’ और ‘मिशन लायन’ को प्रोड्यूस करेंगे।

Leave feedback about this

  • Service