N1Live National राम माधव का राहुल गांधी पर हमला, ‘यह चुनाव आयोग और संविधान का अपमान’
National

राम माधव का राहुल गांधी पर हमला, ‘यह चुनाव आयोग और संविधान का अपमान’

Ram Madhav attacks Rahul Gandhi, 'This is an insult to the Election Commission and the Constitution'

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सदस्‍य और भाजपा नेता राम माधव ने सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘वोट चोर’ वाली टिप्पणी पर निशाना साधा और इसे अतार्किक, बचकाना और चुनाव आयोग तथा संविधान का अपमान बताया।

माधव ने गुवाहाटी में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बिना किसी विश्वसनीय सबूत के चुनाव आयोग पर वोट चोरी का आरोप लगाना गैर-जिम्मेदाराना है। अब, वे दावा कर रहे हैं कि कर्नाटक में एक निर्वाचन क्षेत्र में वोट चोरी हुई। यह सिर्फ एक निर्वाचन क्षेत्र में कैसे हो सकता है? अगर चुनाव आयोग को वोट चोरी करनी होती, तो वह पूरे कर्नाटक में ऐसा करता और भाजपा विधानसभा चुनाव जीत जाती, लेकिन उनका कहना है कि यह सिर्फ वहीं हुआ जहां भाजपा जीती। यह कितना अतार्किक और बचकाना लगता है, यह बिल्कुल साफ है।

उन्होंने आगे कहा कि चुनाव आयोग को गाली देकर और उस पर ‘वोट चोरी’ का आरोप लगाकर राहुल गांधी संविधान का अपमान कर रहे हैं और उसकी भावना के विरुद्ध कार्य कर रहे हैं। यह मामला पहले से ही सर्वोच्च न्यायालय में है, और चुनाव आयोग और सर्वोच्च न्यायालय, दोनों ही इस मुद्दे पर विचार कर रहे हैं। फिर भी वह इस आख्यान का प्रचार जारी रखे हुए हैं।

उन्‍होंने ओडिशा का उदाहरण देते हुए कहा कि पिछले 15 वर्षों में कांग्रेस ने राज्य में अपनी जमीन खो दी है और उसका वोट शेयर घटकर 10-12 प्रतिशत रह गया है। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह ‘वोट-चोरी’ वाला तर्क न केवल पराजयवादी है, बल्कि बेहद बचकाना भी है।

Exit mobile version