मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने आज कहा कि वन विभाग में मेरिट के आधार पर 2061 वन मित्रों की भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।
मुख्यमंत्री ने आज यहां वन विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि राज्य सरकार वन विभाग को सुदृढ़ बना रही है ताकि विभाग का कामकाज बेहतर हो सके। उन्होंने कहा कि वन मित्रों की नियुक्ति से विभाग का कामकाज सुचारू होगा और वन क्षेत्रों में पेड़ों की अवैध कटाई पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।
उन्होंने कहा कि विभाग में रिक्त पदों को भरा जा रहा है, जिससे वन संपदा की रक्षा में काफी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा, “200 सहायक वन रक्षकों की भर्ती प्रक्रिया भी पाइपलाइन में है।” उन्होंने राज्य में वन क्षेत्र को बढ़ाने के प्रयासों के लिए वन विभाग को बधाई भी दी।
सुखू ने कहा कि राज्य सरकार भी जंगलों को आग से बचाने के लिए गंभीरता से प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा, “पिछले दो वर्षों के दौरान स्थानीय समुदाय के 18,000 लोगों को रैपिड फायर फाइटिंग फोर्स में पंजीकृत किया गया, जिससे कुल संख्या 68,000 हो गई। राज्य में जंगल की आग के प्रति संवेदनशील महीनों के दौरान कुल 1,496 फायर वॉचर्स को भी लगाया गया, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं।”
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार स्थानीय लोगों के लिए रोजगार और स्वरोजगार के अवसर पैदा करने के साधन के रूप में इको-टूरिज्म गतिविधियों को भी बढ़ावा दे रही है।
सुखू ने अधिकारियों को बंजर पहाड़ियों पर पौधारोपण के काम में तेजी लाने तथा स्थानीय महिला मंडलों और युवक मंडलों को पौधे लगाने और उनके संरक्षण में शामिल करने के निर्देश दिए। उन्होंने वन क्षेत्रों में 60 प्रतिशत फलदार और औषधीय पौधे लगाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।