पंजाब सरकार ने 28 जुलाई से 4 अगस्त, 2024 तक की अवधि के लिए खरीफ सीजन के लिए नहरों का रोटेशनल सिंचाई कार्यक्रम जारी किया है।
जल संसाधन विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि सरहिंद नहर प्रणाली की नहरें क्रमश: पटियाला फीडर, अबोहर ब्रांच, बठिंडा ब्रांच, बिस्त दोआब नहर और सिधवां ब्रांच प्राथमिकता के आधार पर चलेंगी।
उन्होंने आगे कहा कि घग्गर लिंक और इससे निकलने वाली चैनलें अर्थात घग्गर ब्रांच और पीएनसी को ग्रुप ‘बी’ में प्रथम वरीयता दी गई है, तथा उन्हें पूरा पानी मिलेगा।
प्रवक्ता ने आगे बताया कि पंजाब के हरिके और फिरोजपुर हेडवर्क्स से निकलने वाली नहरें और शाखाएँ यानी सरहिंद फीडर से निकलने वाली अबोहर शाखा और ग्रुप ‘बी’ में आने वाली इसकी डिस्ट्रीब्यूटरीज को पहली प्राथमिकता दी जाएगी। ग्रुप ‘ए’ में आने वाली सरहिंद फीडर की सीधी डिस्ट्रीब्यूटरीज में उपलब्ध शेष पानी की सप्लाई का इस्तेमाल किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि अपर बारी दोआब नहर से निकलने वाली नहरें यानी कसूर ब्रांच लोअर और इसकी सहायक नदियाँ पहली प्राथमिकता में होंगी और इनका पानी पूरा भर जाएगा। सबराँ ब्रांच, लाहौर ब्रांच और मेन ब्रांच लोअर और उनकी सहायक नदियों में उपलब्ध शेष पानी का इस्तेमाल किया जाएगा।