कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की रोजगार संघर्ष यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत 10 अक्टूबर को कछियारी गांव से हुई। इस यात्रा का आगाज नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी राष्ट्रीय सचिव R.S बाली ने किया। इस मौके पर हजारों की संख्या में पुरुषों सहित महिलाओं ने भी भाग लिया। वही युवाओ द्वारा कछियारी गांव से लेकर नगरोटा बगवां तक बाइक रैली भी निकाली गयी। इस दौरान कछियारी से लेकर नगरोटा बगवां तक जगह जगह कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव आरएस बाली का स्थानीय लोगों द्वारा जोरदार स्वागत भी किया गया। इस रोजगार संघर्ष यात्रा का यात्री ठहराव ज्वालाजी में रहेगा और सुबह ज्वालाजी मंदिर में पूजा अर्चना के बाद 11 अक्टूबर 2022 को सुबह नादौन, हमीरपुर, सुजानपुर, आलमपुर, थुरल, मारंडा व पालमपुर तक जाएगी उसके बाद ये यात्रा वापिस नगरोटा बगवां लौटेगी.
वहीं, इस रोजगार संघर्ष यात्रा को लेकर आरएस बाली ने कहा कि, इस रोजगार संघर्ष यात्रा निकालने का मकसद प्रदेश सरकार को बेरोजगार युवाओं का दर्द दिखाना है। कांग्रेस ने जो गारंटिया दी हैं उन्हें जनता ने स्वीकार कर लिया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से विकास पुरूष जीएस बाली के प्रयत्नों से कांग्रेस ने बेरोजगारों को रोजगार भत्ता दिया था, उसी तरह पार्टी सत्ता में आने के बाद बेरोजगार को नौकरियां के अतिरिक्त सभी लाभ देगी। उन्होंने कहा कि ये गर्व की बात है कि 2012 में उनके पिता ने पहली रोजगार संघर्ष यात्रा निकाली थी। वह हर विधानसभा क्षेत्र में यात्रा लेकर गए थे और लोगों ने पूरा समर्थन दिया था।
आरएस बाली ने कहा कि हजारों करोड़ रुपये के कर्ज तले डूबे राज्य को आजादी के अमृत महोत्सव के नाम पर लाखों रुपये का खर्चा कर सरकारी खजाने को लूटा जा रहा है। प्रदेश जयराम सरकार पूरी तरह विफल हो चुकी है और अपने कार्यकाल की नाकामियों को छुपाने के लिए जनता को भ्रमित कर रही है. वहीं R.S बाली ने कहा कि टिकटों को लेकर कांग्रेस एकजुटता के साथ एक-एक विधासनसभा में सबसे बेहतर उम्मीदवार देने के लिए काम कर रही है। भाजपा सरकार के प्रति लोगों का रोष कांग्रेस को रिकार्ड बहुमत से सत्ता में लाएगा।