N1Live National सैफ अली खान अटैक केस : ऑटो ड्राइवर से पूछताछ कर रही है बांद्रा पुलिस
National

सैफ अली खान अटैक केस : ऑटो ड्राइवर से पूछताछ कर रही है बांद्रा पुलिस

Saif Ali Khan attack case: Bandra police is interrogating the auto driver

अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में उन्हें लीलावती अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो-रिक्शा चालक भजन सिंह राणा को पूछताछ के लिए बांद्रा पुलिस स्टेशन ले जाया गया है, जहां उनके बयान दर्ज कराए जाएंगे।

सैफ अली खान पर बुधवार आधी रात को जानलेवा हमला हुआ था। हमले के बाद उन्हें ऑटो-रिक्शा चालक भजन सिंह राणा ने लीलावती अस्पताल पहुंचाया था। इससे पहले ऑटो-रिक्शा चालक मीडिया के सामने आकर अपना बयान दे चुका है।

वहीं, अभिनेता सैफ अली खान पर हमले की जांच के लिए पुलिस ने 35 टीमों का गठन किया है। इनमें से 15 टीम मुंबई क्राइम और 20 टीम लोकल मुंबई पुलिस की है। क्राइम ब्रांच और फॉरेंसिक टीम भी तलाश में मदद कर रही है।

सैफ अली खान की घरेलू सहायिका ने अपने बयान में कहा कि आरोपी 1 करोड़ रुपये की मांग कर रहा था।

पुलिस अब तक इस मामले में अभिनेता के घर पर काम करने वाले दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर चुकी है। अब पुलिस सैफ के घर पर काम करने वाले अन्य लोगों से भी पूछताछ करने में जुटी हुई है। पुलिस के मुताबिक, अभिनेता पर हमला करने वाला शख्स घर के लेआउट से पूरी तरह वाकिफ था।

सैफ का परिवार 11वीं और 12वीं मंजिल पर रहता है। इमारत के छठे फ्लोर पर तड़के 2 बजकर 33 मिनट के आसपास संदिग्ध का फुटेज कैद हुआ। यह क्लिप घटना के बाद की बताई जा रही है, जिसमें वह सीढ़ियों से भागता देखा जा सकता है। आरोपी ने कॉलर वाली टीशर्ट पहन रखी है, लाल रंग का गमछा और पीठ पर बैग भी टांग रखा है।

पुलिस की मानें तो अभिनेता पर हमला करने के बाद हमलावर बांद्रा पुलिस स्टेशन के आसपास दिखा था। अब तक की छानबीन में कई अहम खुलासे हुए हैं। सैफ पर जब हमला हुआ तो घर में सैफ, करीना, उनके बेटे जेह, तैमूर और साथ में पांच हाउस हेल्प भी थे। जेह की केयर टेकर इलियमा फिलिप ने पुलिस को बयान दिया कि हमलावर का सामना सबसे पहले उनसे ही हुआ था। उसने 1 करोड़ रुपये की डिमांड की थी।

पुलिस का कहना है कि आरोपी रात में किसी वक्त चोरी के इरादे से सैफ के फ्लैट में घुसा। उसको देखकर जब केयर टेकर की चीख निकली तो सैफ और करीना अपने कमरे से निकलकर आए। इसके बाद शख्स ने सैफ पर चाकू से वार किया।

Exit mobile version