N1Live National संभल हिंसा : जुमे की नमाज से पहले प्रशासन अलर्ट, जामा मस्जिद के आसपास सीसीटीवी इंस्टॉल
National

संभल हिंसा : जुमे की नमाज से पहले प्रशासन अलर्ट, जामा मस्जिद के आसपास सीसीटीवी इंस्टॉल

Sambhal violence: Administration alert before Friday prayers, CCTV installed around Jama Masjid

संभल, 29 नवंबर । उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा का मामला अभी भी तूल पकड़ा हुआ है। गुरुवार को मस्जिद के आसपास के इलाकों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए।

संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा भड़की थी। इस दौरान कुछ अराजक तत्वों ने सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस की टीम पर पत्थरबाजी और फायरिंग की थी। इस घटना में चार लोगों की मौत भी हुई। इस हादसे के बाद वहां पर प्रशासन अलर्ट है। हादसे के बाद पहले जुमे की नमाज को ध्यान में रखते हुए, मस्जिद के आसपास के इलाकों में गुरुवार को सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉल किए गए।

सीसीटीवी इंस्टॉल करने वाले धर्मवीर ने आईएएनएस से बात करते हुए बताया कि प्रशासन की तरफ से सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। कुल 20 कैमरे जामा मस्जिद के चारों तरफ लगाए जा रहे हैं। पास के चौराहे और तिराहे सभी जगहों पर इसको इंस्टॉल किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि एक सेट में तीन, चार और सात की संख्या में क्षेत्र के हिसाब से कैमरे लगाए गए हैं। कुछ कैमरे पहले से लगे हुए थे और कई कैमरे गुरुवार को लगाए गए।

24 नवंबर की सुबह संभल की शाही जामा मस्जिद का सर्वे किया गया था। पुलिस का कहना है कि इस दौरान मस्जिद के पास अराजक तत्वों ने सर्वे टीम पर पथराव कर दिया। देखते ही देखते माहौल बिगड़ता चला गया। पुलिस ने हालात को काबू में करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और अराजक तत्वों को चेतावनी भी दी। हिंसा के दौरान कई लोगों की मौत भी हुई।

इस मामले में गुरुवार को तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई, जिसके साथ अभी तक 31 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। पुलिस ने गुरुवार को जिन तीन लोगों को गिरफ्तार किया, उनकी पहचान आमिर पठान, मोहम्मद अली और फैजान अब्बासी के रूप में हुई है। इससे पहले पुलिस ने बुधवार देर रात शांति भंग करने के मामले में फरहत नाम के शख्स को गिरफ्तार किया था।

पुलिस ने मोबाइल, सीसीटीवी फुटेज और ड्रोन कैमरों से मिले वीडियो के आधार पर 100 से ज्यादा आरोपियों को चिह्नित किया है, जिनमें से अब तक 31 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

Exit mobile version