N1Live Uttar Pradesh संभल के वक्फ विकास निगम के निदेशक इमरान तुर्की ने योगी आदित्यनाथ के बयान का किया समर्थन
Uttar Pradesh

संभल के वक्फ विकास निगम के निदेशक इमरान तुर्की ने योगी आदित्यनाथ के बयान का किया समर्थन

Sambhal's Waqf Development Corporation Director Imran Turki supported Yogi Adityanath's statement.

संभल, 10 जनवरी । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को कहा कि वक्फ बोर्ड के नाम पर जमीन पर कब्जा करने वालों से एक-एक इंच जमीन वापस ली जाएगी। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या वक्फ बोर्ड का कोई काम है या फिर यह भू-माफिया का बोर्ड बन चुका है। उनके इस बयान पर रामपुर की रजा लाइब्रेरी के निदेशक डॉ. पुष्कर मिश्र और संभल के वक्फ विकास निगम निदेशक इमरान तुर्की सहमत नजर आए।

संभल के वक्फ विकास निगम के निदेशक इमरान तुर्की ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “योगी आदित्यनाथ ने जो बयान दिया है, वह पूरी तरह से सही है। उत्तर प्रदेश में करीब 35,000 संपत्तियां हैं, जिन पर 80 से 85 प्रतिशत लोग अवैध रूप से कब्जा किए हुए हैं और यह सहन नहीं किया जाएगा। हमारी सरकार इस पर लगातार काम कर रही है और प्रयास कर रही है कि इन अवैध कब्जों को हटाया जाए। हम चाहते हैं कि वक्फ की जमीनों पर स्कूल, अस्पताल और अन्य विकास कार्य किए जाएं। जैसे कि संभल के शाहपुर डसर गांव में वक्फ की जमीन को अवैध कब्‍जे से मुक्‍त कराकर वहां एक इंटर कॉलेज बनवाया गया है, जहां अब अच्छी शिक्षा दी जा रही है। इसी तरह पमासी में वक्फ की जमीन पर मंडप का निर्माण किया गया है। हमारी सरकार वक्फ की जमीनों पर विकास कार्य कर रही है। चाहे वह सुन्नी वक्फ बोर्ड हो या शिया वक्फ बोर्ड, दोनों के लिए यह काम किया जा रहा है।”

उन्होंने आगे कहा, “पूरे उत्तर प्रदेश में सैकड़ों स्थानों पर इस तरह के विकास कार्य चल रहे हैं। लेकिन यह कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा कि लोग वक्फ की ज़मीन पर कब्जा कर लें और फिर उनकी खरीद-फरोख्त करें। यदि किसी ने वक्फ की जमीन पर कब्जा किया है और वह उसे बेचा है या उसका बैनामा किया है, तो खरीदने वाले और बेचने वाले दोनों को जेल में डाला जाएगा। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा है कि यह किसी भी हालत में सहन नहीं किया जाएगा।”

उन्होंने कहा, “संभल में भी इस तरह के कब्जे हो रहे हैं, जहां लोग वक्फ की जमीन पर मकान बना चुके हैं। यह अवैध कब्जे जगह-जगह हो रहे हैं, और हमारी सरकार पूरी कोशिश कर रही है कि ये कब्जे हटाए जाएं। किसी भी कीमत पर वक्फ की ज़मीन पर कब्जा नहीं होने दिया जाएगा। सरकार का यही उद्देश्य है, और हम इसी दिशा में काम कर रहे हैं।”

रामपुर की रजा लाइब्रेरी के निदेशक डॉ. पुष्कर मिश्र ने कहा, “इसमें कोई दोराय नहीं है कि वक्फ के नाम पर बहुत से भू माफियाओं ने आम लोगों की भूमि पर कब्जा किया है। कोई भी सरकार जो कानून और संविधान के आधार पर चलती है, उस सरकार का यह दायित्व बनता है कि वह इस बात को सुनिश्चित करे कि भूमाफिया किसी की भूमि पर इस प्रकार से कब्जा न करें। इसके अलावा जिनकी संपत्ति पर अवैध रूप से कब्जा किया गया है, उनकी संपत्ति को वापस किया जाए।”

बता दें कि मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने वक्फ अधिनियम में संशोधन किया है और अब हर एक इंच जमीन की जांच की जा रही है। जो लोग वक्फ के नाम पर अवैध कब्जा कर चुके हैं, उनकी जमीनें वापस ली जाएंगी और उन पर गरीबों के लिए आवास, शिक्षा संस्थान और अस्पताल जैसे विकास कार्य किए जाएंगे।

Exit mobile version