N1Live Entertainment ‘संजू’ के 7 साल पूरे, सोनम कपूर ने याद किया रूबी का किरदार
Entertainment

‘संजू’ के 7 साल पूरे, सोनम कपूर ने याद किया रूबी का किरदार

'Sanju' completes 7 years, Sonam Kapoor remembers the character of Ruby

रणबीर कपूर और सोनम कपूर स्टारर फिल्म ‘संजू’ को सात साल पूरे हो गए हैं। यह फिल्म 29 जून 2018 को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी।

‘संजू’ फिल्म के 7 साल पूरे होने पर, सोनम कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर फिल्म से जुड़ा एक वीडियो पोस्ट किया। वीडियो में फिल्म के बीटीएस पलों की कुछ झलकियां भी हैं। वीडियो में एक जगह सोनम को फिल्म के निर्देशक राजकुमार हिरानी के साथ भी देखा जा सकता है। वीडियो के आखिर में पूरी टीम को फिल्म की शूटिंग खत्म होने का जश्न मनाते हुए दिखाया गया है।

बता दें कि फिल्म ‘संजू’ को राजकुमार हिरानी ने न सिर्फ निर्देशित किया, बल्कि इसे एडिट भी किया था। उन्होंने अभिजात जोशी के साथ मिलकर फिल्म की कहानी लिखी थी। वहीं विदु विनोद चोपड़ा ने साथ में मिलकर अपनी कंपनी राजकुमार हिरानी फिल्म्स और विनोद चोपड़ा फिल्म्स के तहत निर्माण किया था।

यह फिल्म बॉलीवुड स्टार संजय दत्त की जिंदगी पर बनी है। इसमें दिखाया गया है कि उन्हें किस तरह ड्रग्स की लत लग जाती है और वह कैसे इसके खिलाफ जंग लड़ते हैं। इसके अलावा, 1993 के बॉम्बे बम धमाकों के मामले में उनकी गिरफ्तारी होती है, और एके 56 वाले केस के बाद लोग और मीडिया किस तरह उन्हें आतंकवादी समझना शुरू कर देते हैं। उनके पिता के साथ उनका रिश्ता कैसा था, और उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कैसे अपना सफर तय किया?

इस फिल्म में रणबीर कपूर ने फिल्म में संजय दत्त का किरदार बेहतरीन तरीके से निभाया। उन्होंने दर्शकों को हंसाने के साथ-साथ अपने अभिनय से रुलाया भी। सोनम ने संजय की पहली गर्लफ्रेंड रूबी का रोल निभाया था, जो पारसी थी। वहीं बोमन ईरानी ने रूबी के पिता की भूमिका निभाई थी।

फिल्म में परेश रावल ने संजय दत्त के पिता सुनील दत्त और मनीषा कोइराला ने मां नरगिस का किरदार निभाया था। विक्की कौशल संजू के दोस्त कमलेश की भूमिका में नजर आए। ‘संजू’ साल 2018 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली फिल्म थी।

Exit mobile version