पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि सरकार प्रदेश में योजनाओं की जगह घोटाले कर जनता का पैसा लूट रही है।
उन्होंने रोहतक जिले के गढ़ी सांपला, कुलटाना, गिज्जी, दतौर, चुलियाना और इस्माइला गांवों में जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा, “कांग्रेस सरकार इस सार्वजनिक राजस्व का अच्छा उपयोग करेगी और इसे योजनाओं के रूप में लोगों को वापस देगी।” सोमवार।
उन्होंने कहा, ‘पन्ना प्रमुख बनाने की बात करने वाली भाजपा दरअसल पन्ने और कागजों तक ही सीमित है, जबकि कांग्रेस घर-घर और हर व्यक्ति तक पहुंच चुकी है.’
हुड्डा ने कहा कि 2005 में जब कांग्रेस की सरकार बनी थी, तब राज्य का कुल बजट केवल 2,200 करोड़ रुपये था, लेकिन तब भी पार्टी ने 1,600 करोड़ रुपये के बिजली बिल माफ किए थे.
उसके बाद किसानों का 2,136 करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया गया। लेकिन कांग्रेस ने जनता पर बिना कोई बोझ डाले ऐसा किया। हमने प्रति व्यक्ति आय, निवेश, कल्याणकारी योजनाओं और विकास के मामले में भी हरियाणा को नंबर एक राज्य बनाया।
पूर्व मुख्यमंत्री ने आज हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत अपने विधानसभा क्षेत्र गढ़ी सांपला किलोई के सभी 54 गांवों का दौरा पूरा किया.
ग्रामीणों की समस्याओं के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि गांवों को 24 घंटे बिजली देने के सरकार के दावे खोखले हैं.