जिला प्रशासन ने यमुनानगर जिले में अवैध खनन और खनन खनिजों के अवैध परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए अभियान शुरू कर दिया है। अभियान के तहत रादौर के एसडीएम नरेन्द्र कुमार ने जिले के रादौर उपमंडल के चेकपोस्टों व अन्य क्षेत्रों में जांच अभियान चलाया।
जानकारी के अनुसार, जांच के दौरान खान एवं भूविज्ञान विभाग तथा पुलिस विभाग के अधिकारी भी उनके साथ थे। चेकिंग अभियान के दौरान उन्होंने स्टाफ उपस्थिति रजिस्टर तथा चेक प्वाइंटों पर वाहनों की जानकारी से संबंधित रजिस्टर की जांच की।
इसके अलावा उन्होंने कई वाहनों का निरीक्षण कर चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस, वाहनों के पंजीकरण प्रमाण पत्र, परमिट, ई-रवाना तथा ओवरलोडिंग से संबंधित दस्तावेजों की जांच की। कुमार ने बताया कि उपायुक्त पार्थ गुप्ता के निर्देशानुसार उन्होंने रादौर के त्रिवेणी चौक व गुमथला गांव स्थित चेकपोस्टों पर जांच अभियान चलाया।
कुमार ने कहा, “खनन विभाग और अन्य विभाग पूरी तरह से सतर्क हैं और यह सुनिश्चित करने के लिए कि जिले में कोई अवैध खनन न हो। इसके अलावा, खनन खनिजों का परिवहन वैध परमिट के साथ नियमों और विनियमों का पालन करते हुए किया जाता है।”
उन्होंने कहा कि वे अपनी टीम के सदस्यों के साथ लगातार वाहनों की जांच कर रहे हैं, ताकि रादौर उपमंडल के किसी भी क्षेत्र में अवैध खनन की गतिविधि न हो सके। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान खनन खनिजों से लदे कई वाहनों की जांच की गई तथा खनन खनिजों के परिवहन से संबंधित दस्तावेजों की भी गहनता से जांच की गई।
नरेंद्र कुमार ने कहा, “मैंने चेकिंग अभियान के दौरान वाहनों की भी जांच की, लेकिन कोई भी वाहन बिना बिल के नहीं मिला।” उन्होंने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति क्षेत्र में रेत व मिट्टी का अवैध खनन करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कुमार ने कहा, ‘‘इसके अलावा, यदि खनन विभाग को रेत और मिट्टी के अवैध खनन के संबंध में कोई शिकायत मिलती है, तो खनन विभाग और राज्य प्रवर्तन ब्यूरो की निरीक्षण टीमें संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करेंगी।’’