N1Live National शिवराज सिंह चौहान ने स्वतंत्रता दिवस पर लालकृष्ण आडवाणी से की मुलाकात, लिया आशीर्वाद
National

शिवराज सिंह चौहान ने स्वतंत्रता दिवस पर लालकृष्ण आडवाणी से की मुलाकात, लिया आशीर्वाद

Shivraj Singh Chauhan met LK Advani on Independence Day, took his blessings

पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिला। देश-विदेश से राजनेताओं ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात की।

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, “आज स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर लालकृष्ण आडवाणी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और उनका आशीर्वाद लिया। प्रतिभा दीदी जिस समर्पण भाव से उनकी सेवा करती हैं, वह अतुल्य है।”

साथ ही उन्होंने एक्स पर लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात की तस्वीरें भी शेयर कीं।

इससे पहले केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले पर प्रधानमंत्री द्वारा ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल होने आईं दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की मध्य प्रदेश की दीदियों और राज्य के किसानों से अपने दिल्ली स्थित निवास पर मुलाकात की।

इस अवसर पर उन्होंने कहा, “आप मेरे निवास पर पधारे, यह मेरे लिए अत्यंत खुशी का पल है। मेरे जीवन का एकमात्र लक्ष्य यही है कि देश की प्रत्येक बहन गरीबी से मुक्त रहे, लखपति बने, आत्मनिर्भर बने और सशक्त बनते हुए देश की प्रगति में भूमिका निभाए।”

शिवराज सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश में बतौर मुख्यमंत्री उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान ‘लाडली बहना योजना’ के तहत बेटियों की जिंदगी में बदलाव की कोशिश की। अब केंद्र सरकार में मंत्री की भूमिका में भी उनका यही प्रयास है कि लखपति दीदियों का अधिक से अधिक कल्याण हो।

उन्होंने कहा, “आप सभी दीदीयां बेहतरीन काम कर रही हैं, लेकिन अभी और आगे जाना है। लखपति दीदी के बाद मिलेनियर दीदी बनना है। कोई कार्य कठिन नहीं, असंभव नहीं। एक बार ठान लिया तो किसी भी लक्ष्य को अर्जित किया जा सकता है। मुझे पूरी उम्मीद है कि दीदियां और आगे बढ़ते हुए सफलता की नई कहानियां लिखेंगी। लखपति दीदियां देश का गौरव हैं।”

Exit mobile version