N1Live National जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस सरकार के आने के बाद हालात हुए खराब : भाजपा
National

जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस सरकार के आने के बाद हालात हुए खराब : भाजपा

Situation worsened after National Conference government came to power in Jammu and Kashmir: BJP

किश्तवाड़, 8 नवंबर । जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में गुरुवार को आतंकवादी हमले में ग्राम रक्षा समिति (वीडीसी) के दो सदस्यों की मौत हो गई थी। इस हमले के विरोध में भाजपा ने शुक्रवार किश्तवाड़ बंद का ऐलान किया।

जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले का भाजपा विरोध कर रही है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी की और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के पुतले को भी फूंका। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की अध्यक्ष एडवोकेट अजलि सिंह चौहान ने आतंकी हमले के ल‍िए नेशनल कॉन्फ्रेंस सरकार को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि किश्तवाड़ में 10 साल से शांति माहौल था. लेकिन नेशनल कॉन्फ्रेंस की सरकार आने के बाद यहां के हालात दिन पर दिन बदतर होते जा रहे हैं।

भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष अंजलि सिंह चौहान ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अभी तो सिर्फ चंद देशभक्त लोग ही प्रदर्शन कर रहे हैं और ऐसे बहुत से देशभक्त लोग हैं, जिनको वो लोग बांट नहीं पाएंगे।

जम्मू-कश्मीर की सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि अभी तक पीड़ित परिवार को मुआवजा देने का ऐलान नहीं किया गया है। वहीं वे लोग विधानसभा में विशेष राज्य का मुद्दा उठा रहे हैं, लेकिन विशेष राज्य के लिए आज तक उन लोगों ने कुछ नहीं किया।

उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि वे लोग जम्मू में विकास नहीं करा पाए, जम्मू रीजन के लोगों के हित के बारे में उन लोगों ने कभी चिंता नहीं की, सिर्फ कश्मीर के बारे में चिंता की। 1990 से यहां पर आतंकवादी हमले होते आए, 2014 में मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद और यहां पर गवर्नर रूल होने के बाद आतंकी हमलों पर लगाम लग गया था, लेकिन फिर एक बार इसकी शुरुआत हो गई। विधानसभा में ये लोग जानबूझकर गलत मुद्दे उठाते हैं और असली मुद्दों पर बात नहीं करते।

बता दें कि गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के वन क्षेत्र में आतंकवादियों ने ग्राम रक्षा समिति (वीडीसी) के दो सदस्यों का अपहरण कर उनकी हत्या कर दी। आतंकवादियों के हमले में मारे गए वीडीसी सदस्यों की पहचान नजीर अहमद और कुलदीप कुमार के रूप में हुई।

Exit mobile version