April 19, 2024
Cricket Sports

भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 171 रन का दिया लक्ष्य

बर्मिंघम,ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (46 नाबाद) की बल्लेबाजी की बदौलत एजबेस्टन में यहां शनिवार को शुरू हुए दूसरे टी20 मैच में भारतीय टीम ने 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाए। टीम ने इंग्लैंड को जीत के लिए 171 रनों का लक्ष्य दिया। गेंदबाज क्रिस जार्डन ने चार और रिचर्ज ग्लिसन ने 3 विकेट झटके। वहीं, कप्तान रोहित शर्मा ने 31 रनों की पारी खेली। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत शानदार रही। टीम की ओर से कप्तान रोहित शर्मा और ऋषभ पंत ने पारी की शुरुआत की, जहां शर्मा ने आते ही धुंआधार पारी खेलना शुरू कर दिया। टीम ने चार ओवर में ही 43 रन बना लिए थे, लेकिन शर्मा गेंदबाज रिचर्ज ग्लिसन के ओवर की पांचवी गेंद पर जोश बटलर को कैच थमा बैठे। इस दौरान शर्मा ने 20 गेंदों पर 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 31 रन बनाए। शर्मा के आउट होने के बाद विराट कोहली क्रीज पर आए।

शर्मा के आउट होने के ठीक एक ओवर बाद ऋषभ पंत भी अपने बल्ले से दमखम नहीं दिखा पाए और 15 गेंदों पर 26 रन बनाकर आउट हो गए। पंत को भी गेंदबाज ग्लिसन ने बटलर के हाथों कैच कराया। पंत के बाद सूर्य कुमार यादव क्रीज पर आए।

हालांकि, कोहली एक बार फिर अपने बल्ले से धोखा खा गए। क्रिकेट में कोहली का नहीं चलना एक बड़ा सवालिया निशान बन गया है, यह तक की कई आलोचकों ने उन्हें शुरू होने वाले विश्वकप में टीम में शामिल नहीं करने की सलाह दी है। कोहली मात्र 1 रन बनाकर आउट हुए। भारतीय टीम के शुरूआती तीन विकेट गेंदबाज ग्लिसन के नाम रहे। कोहली के आउट होने के बाद पांड्या क्रीज पर आए और यादव के साथ पारी को आगे बढ़ाया। टीम ने 12 रन के अंदर तीन विकेट गंवा दिए थे।

वहीं, गेंदबाज क्रिस जार्डन भी अपनी गेंदबाजी की कला दिखाने में पीछे नहीं रहे। उन्होंने बैक-टू-बैक दो विकेट झटके। पहला विकेट यादव का गिरा, जहां उन्होंने 11 गेंदों पर 15 रन बनाए। वहीं, दूसरी ओर पांड्या भी इस बार बल्ले से दमखम नहीं दिखा पाए। पांड्या ने 15 गेंदों पर मात्र 12 रन बनाए। क्रीज पर दोनों बल्लेबाज नए थे।

क्रीज पर अब दिनेश कार्तिक और रविंद्र जडेजा मौजूद थे। दोनों ने तेजी दिखाकर रन बटोरे, लेकिन कार्तिक 16वें ओवर में गच्चा खा गए। कार्तिक रन लेने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे। उन्होंने 17 गेंदों पर 12 रन की पारी खेली। उनके बाद हर्षल पटेल क्रीज पर आए। एक तरफ जडेजा बल्ले से आक्रामक रवैया दिखा रहे हैं, वहीं पटेल ने 17वें ओवर की चौथी गेंद पर एक जोरदार छक्का जड़ा, लेकिन इसके बाद वे गेंदबाज जार्डन के ओवर में कैच थमा बैठे। जार्डन ने 3 ओवर में 3 विकेट झटके। पटेल के बाद भुवनेश्वर कुमार क्रीज पर आए। टीम ने 18वें ओवर में अपने 150 रन पूरे किए। कुमार को भी जार्डन ने अपना शिकार बना डेविड विले के हाथों कैच कराया। उनके बाद जसप्रीत बुमराह क्रीज पर आए।

रविंद्र जडेजा ने शानदार पारी खेली और अपना बेस्ट रिकार्ड तोड़ते हुए 46 रन की नाबाद पारी खेली। टीम ने 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाए और इंग्लैंड को जीत के लिए 171 रन का लक्ष्य दिया।

Leave feedback about this

  • Service