N1Live Entertainment सुभाष घई ने दिखाई ऋषि कपूर-टीना मुनीम स्टारर ‘कर्ज’ के शूटिंग की झलक, बोले- ‘45 साल पहले’
Entertainment

सुभाष घई ने दिखाई ऋषि कपूर-टीना मुनीम स्टारर ‘कर्ज’ के शूटिंग की झलक, बोले- ‘45 साल पहले’

Subhash Ghai showed a glimpse of the shooting of Rishi Kapoor-Tina Munim starrer 'Karz', said- '45 years ago'

फिल्म निर्माता-निर्देशक सुभाष घई ने दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर और टीना मुनीम स्टारर फिल्म ‘कर्ज’ के शूटिंग की झलक दिखाई। 1980 में रिलीज हुई फिल्म से जुड़ी एक मोनोक्रोम तस्वीर शेयर की, जिसमें उनके साथ ऋषि और टीना भी साथ नजर आए। इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीर में ऋषि कपूर सिगरेट पीते दिखाई दिए, उनके सामने टीना खड़ी हैं और बीच में घई खड़े नजर आए। फोटो से समझ आता है कि सेट पर निर्देशक किसी सीन के लिए निर्देश दे रहे हैं।

सुभाष घई ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, “यकीन नहीं होता..45 साल पहले ऋषि कपूर और टीना मुनीम की फिल्म कर्ज का निर्देशन किया। अब रेड लॉरी फिल्म फेस्टिवल में फिल्म का प्रीमियर 21 मार्च को सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर पीवीआर बीकेसी बांद्रा मुंबई में होगा।” उन्होंने आगे लिखा, “ सिमी ग्रेवाल, टीना मुनीम (अंबानी), नीतू ऋषि कपूर, सिनेमेटोग्राफर कमलाकर राव और प्यारे लाल जी से एक मंच पर मिलकर अच्छा लगा।”

इससे पहले सुभाष घई ने 8 मार्च को दिवंगत अभिनेता प्रेम नाथ को याद किया था, जिन्होंने ‘कर्ज’ में विलेन की भूमिका निभाई थी। इस मौके पर घई ने कहा था कि जब कोई दिग्गज अभिनेता किसी फिल्म में छोटी भूमिका निभाता है, तो वह उस किरदार को यादगार बना देता है। सुभाष ने इंस्टाग्राम पर अभिनेता की एक झलक भी शेयर की थी।

उन्होंने कैप्शन में लिखा, “जब कोई वरिष्ठ अभिनेता किसी फिल्म में छोटी भूमिका निभाता है तो वह इसे यादगार किरदार बना देता है! 70/80 के दशक के सिनेमा के दिग्गज स्टार प्रेम नाथ ने फिल्म कर्ज में खलनायक की भूमिका निभाई। उनके किरदार ‘सर जुडा’ को कौन भूल सकता है?” ‘कर्ज’ एक रोमांटिक थ्रिलर है, जिसमें सिमी ग्रेवाल ने कामिनी वर्मा की भूमिका निभाई है, जो एक हत्यारी पत्नी रहती है।

Exit mobile version