N1Live Sports Cricket सूर्यकुमार को पहली कुछ गेंदों में सतर्क रहना होगा : आरोन फिंच
Cricket Sports

सूर्यकुमार को पहली कुछ गेंदों में सतर्क रहना होगा : आरोन फिंच

नई दिल्ली, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने पहले दो वनडे में भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के आउट होने का विश्लेषण करते हुए कहा है कि सूर्य को अपनी पारी की शुरूआती गेंदों में सतर्क रहना होगा।

सूर्य का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में काफी मुश्किल समय रहा है। उन्हें दोनों बार बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने पारी की पहली गेंद पर ही आउट किया है। सूर्य दो मैचों में दो गोल्डन डक बना चुके हैं।

फिंच ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, “सूर्यकुमार को स्टार्क से दो खूबसूरत गेंद मिली। लेकिन वह जानते हैं कि वह कहां गेंद डालने वाले हैं। उन्हें अपनी पहली कुछ गेंदों में ज्यादा सतर्क होना होगा।”

फिंच ने आगे कहा, “भारतीय ओपनर शुभमन गिल भी खुद से निराश होंगे क्योंकि वह अपनी शानदार फॉर्म को वनडे सीरीज में नहीं भुना पा रहे हैं।”

उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि शुभमन गिल ने एक-दो खराब शॉट खेले हैं जिसने उन्हें निराश किया होगा खास तौर यह देखते हुए कि वह इतनी शानदार फॉर्म में हैं। यदि आप अच्छी गेंद पर आउट हो जाएं तो आप उसे स्वीकार कर सकते हैं लेकिन जब आप इतनी अच्छी फॉर्म में हों और इस तरह से आउट हो जाएं तो निराशा होती है।”

टीम इंडिया सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच बुधवार को चेन्नई में खेलेगी।

Exit mobile version