N1Live Entertainment ‘केसरी चैप्टर 2’ का टीजर आउट, कोर्टरूम में दहाड़ते दिखे अक्षय कुमार
Entertainment

‘केसरी चैप्टर 2’ का टीजर आउट, कोर्टरूम में दहाड़ते दिखे अक्षय कुमार

Teaser of 'Kesari Chapter 2' is out, Akshay Kumar is seen roaring in the courtroom

अभिनेता अक्षय कुमार की बहुप्रतिक्षित फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ के टीजर को निर्माताओं ने जारी कर दिया है, जिसमें जलियांवाला बाग हत्याकांड की रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी की झलक दिखाई गई है।

फिल्म में अक्षय कुमार एक वकील के किरदार में नजर आएंगे। उन्होंने इंस्टाग्राम पर टीजर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “उसने अपना सिर हमेशा ऊंचा रखा। उसने उन्हें उनके ही खेल में हरा दिया। उसने उन्हें बताया कि कहां जाना है। एक नरसंहार जिसके बारे में भारत को जरूर जानना चाहिए। ‘केसरी चैप्टर 2’ का टीजर जारी हो चुका है, जलियांवाला बाग की अनकही कहानी को सिनेमाघरों में 18 अप्रैल को देखें।”

वहीं, टीजर के शुरुआती 30 सेकंड चीख, दर्द और कराह, गोलियों की आवाज से भरे रहते हैं, जिसमें कोई सीन नहीं, केवल आवाज है। जलियांवाला बाग हत्याकांड की अराजकता और भयावहता का अहसास आवाज के जरिए निर्माताओं ने कराया है। फिल्म में अक्षय कुमार सर सी. शंकरन नायर की भूमिका में हैं, जो एक निडर वकील हैं, जिन्होंने ब्रिटिश साम्राज्य से मुकाबला करने का साहस किया था।

निर्माताओं ने हाल ही में ‘केसरी चैप्टर 2’ की रिलीज डेट का ऐलान किया था। सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दर्शकों को जानकारी दी थी। अक्षय ने इंस्टाग्राम फिल्म का एक मोशन पोस्टर शेयर कर बताया कि ‘केसरी चैप्टर 2’ 18 अप्रैल को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।”

अक्षय कुमार ने शुक्रवार को साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘केसरी’ के छह साल पूरे होने का जश्न मनाया था। अक्षय ने इंस्टाग्राम पर ‘केसरी’ की कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिस पर लिखा था, “6 साल पहले… साहस की एक कहानी ने देश को झकझोर कर रख दिया था।” अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी फिल्म में अक्षय कुमार के साथ परिणीति चोपड़ा भी नजर आई थीं।

‘केसरी’ में सारागढ़ी किले की कहानी दर्शायी गई थी, जिसमें 1897 में ब्रिटिश भारतीय सेना की 36वीं सिख रेजिमेंट के 21 सिख सैनिकों ने 10 हजार अफगान सैनिकों को धूल चटा दी थी। इसमें अक्षय कुमार वीर बहादुर हवलदार ईशर सिंह की भूमिका में दिखे थे।

करण सिंह त्यागी के निर्देशन में बनी ‘केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग’ का निर्माण धर्मा प्रोडक्शंस, केप ऑफ गुड फिल्म्स और लियो मीडिया ने किया है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ अभिनेता आर. माधवन और अनन्या पांडे भी अहम भूमिकाओं में हैं।

Exit mobile version