N1Live National नोएडा के खरगोश पार्क के वेटलैंड में दोस्तों के साथ नहाने गए किशोर की डूब कर मौत
National

नोएडा के खरगोश पार्क के वेटलैंड में दोस्तों के साथ नहाने गए किशोर की डूब कर मौत

Teenager who went to bathe with friends in the wetland of Noida's rabbit park drowned

नोएडा, 21 अगस्त । नोएडा के सेक्टर-54 स्थित खरगोश पार्क के वेटलैंड में डूब कर एक किशोर की मौत हो गई। वह अपने दोस्तों के साथ मंगलवार दोपहर वेटलैंड में नहाने गया था। पुलिस ने बुधवार को ये जानकारी दी।

पुलिस ने किशोर अंकुश के शव को रिकवर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बताया जा रहा है कि किशोर के दोस्त फिलहाल फरार हैं। पुलिस उनसे पूछताछ करने के लिए उनकी तलाश कर रही है। पुलिस इसके साथ ही सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है।

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार दोपहर लगभग ढाई बजे 14 वर्षीय अंकुश की गहरे पानी में डूबकर मौत हो गई थी। अंकुश के डूबने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस बल और फायर कर्मचारी पहुंच गए। जिन्होंने 1 घंटे के बाद मृत अवस्था में अंकुश को बाहर निकाला।

बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद किशोर के दोस्त फरार हो गए। अंकुश के पिता चौड़ा गांव में मोची का काम करते हैं।

पुलिस ने जानकारी दी कि 20 अगस्त को थाना सेक्टर 24 क्षेत्र में सूचना मिली कि 14 साल के अंकुश, पुत्र मिथुन, निवासी ग्राम चौड़ा सेक्टर-22, खरगोश पार्क में तालाब में नहाने गया था। जहां उसकी डूबने से मृत्यु हो गई।

थाना सेक्टर-24 पुलिस शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही कर रही है।

पुलिस के मुताबिक इस वारदात की छानबीन के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा को भी देखा जा रहा है और अंकुश के साथ इस पार्क में गए अन्य युवकों की भी तलाश की जा रही है। पुलिस हादसे और अन्य पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है।

Exit mobile version