समस्तीपुर, 10 मई । लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत बिहार में 13 मई को वोट डाले जाएंगे। ऐसे में तमाम राजनीतिक दल के नेता अपने उम्मीदवारों के समर्थन में चुनावी सभा कर रहे हैं। इसी कड़ी में बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव व्हील चेयर पर बैठकर आलोक महतो के पक्ष में सभा को संबोधित करने पहुंचे।
तेजस्वी यादव ने उजियारपुर लोकसभा के विभूतिपुर स्थित तरुनिया मैदान में एक चुनावी सभा को संबोधित करने व्हील चेयर से पहुंचे। इस दौरान उन्होंने लोगों से आलोक मेहता के पक्ष में वोट करने की अपील की।
जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव मोदी सरकार पर हमलावर नजर आए। उन्होंने लोगों से देश के संविधान की रक्षा करने के लिए इंडिया गठबंधन के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि डॉक्टर ने उन्हें तीन हफ्ते आराम की सलाह दी तो हमने कहा कि तब तक तो चुनाव ही खत्म हो जाएगा।
तेजस्वी ने कहा कि हमने तय किया कि जब तक नौजवानों को नौकरी नहीं मिल जाएगी] तब तक हम चैन से नहीं बैठेंगे।