N1Live National नोएडा : 57 में से 24 बिल्डरों ने जमा करवाएं 224.45 करोड़ रुपए, 200 रजिस्ट्री के लिए बिल्डर लगाएंगे कैम्‍प
National

नोएडा : 57 में से 24 बिल्डरों ने जमा करवाएं 224.45 करोड़ रुपए, 200 रजिस्ट्री के लिए बिल्डर लगाएंगे कैम्‍प

Noida: 24 out of 57 builders deposited Rs 224.45 crore, 200 builders will set up camps for registry.

नोएडा, 10 मई । नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ने गुरुवार को क्रेडई के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की, जिसके मुताबिक आने वाले दिनों में 200 रजिस्ट्री के लिए कैम्‍प लगाया जाएगा। अभी तक अलग-अलग सोसाइटी में कैंप लगाकर 530 रजिस्ट्री की जा चुकी हैं।

प्राधिकरण ने जानकारी दी है कि अब तक 57 बिल्डर्स में से 24 ने 224.45 करोड़ रुपए की धनराशि जमा करवाई है। अमिताभ कांत की सिफारिश लागू होने के बाद प्राधिकरण का ध्यान सिर्फ बायर्स की रजिस्ट्री कराने को लेकर है। नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम. ने बैठक में बिल्डर वार बायर्स के पक्ष में किये जाने वाली रजिस्ट्रियों की समीक्षा की। बैठक में बिल्डर ने आश्‍वासन दिया कि जल्द ही 200 रजिस्ट्री के लिए कैम्‍प लगाया जाएगा।

समीक्षा में सामने आया कि अब तक 57 बिल्डरों में से 20 बिल्डरों द्वारा 25 प्रतिशत धनराशि रुपए 170.77 करोड़ जमा करा दी गई है। इन 20 बिल्डरों से भविष्य में नोएडा प्राधिकरण को लगभग रुपए 450 करोड़ की प्राप्ति होगी। 4 बिल्डरों द्वारा कुल 25 प्रतिशत धनराशि 83.47 करोड़ में आंशिक धनराशि 53.68 करोड़ जमा कराई गई है। इस प्रकार प्राधिकरण को 9 मई तक कुल 224.45 करोड़ रुपए मिले। 18 ऐसे बिल्डर हैं, जिन्होंने 25 प्रतिशत धनराशि जमा कराने के लिए सहमति दी है। 18 बिल्डरों में से ग्रुप हाउसिंग भूखंड संख्या जीएच-4/बी, सेक्टर-78, कलरफुल एस्टेट प्रालि, भूखंड संख्या जीएच-5/बी, सेक्टर-78 सनसाइन इन्फ्रावेल प्रालि, सेक्टर-168 सनवर्ड रेजीडेन्सी प्रा.लि., सेक्टर-76 स्काईटेक कंस्ट्रक्शन प्रालि, प्रतीक बिल्डटेक इंडिया प्रा.लि. अपने सभी परियोजनाओं के तहत 25 प्रतिशत धनराशि शीघ्र जमा कराने का आश्‍वासन दिया है। 20 बिल्डरों द्वारा कुल 1604 रजिस्ट्रियां कराई जानी है।

इसी क्रम में प्राधिकरण ने 1 मार्च, 29 अप्रैल और 8 मई को अलग अलग स्थानों पर कैम्‍प लगाकार 530 रजिस्ट्रियां कराई जा चुकी हैं। बैठक में बिल्डर लॉबी से अमित जैन, दिनेश गोयल, राजीव शर्मा ने आगामी सप्ताह में लगभग 200 रजिस्ट्रियां विशेष कैम्प का आयोजन करते हुए कराए जाने का आश्‍वासन दिया। बैठक में क्रेडाई की ओर से गीताम्बर आनंद (संरक्षक), अमित जैन (अध्यक्ष), दिनेश कुमार गुप्ता (सचिव) व अन्य बिल्डर मौजूद रहे

Exit mobile version