N1Live National अपने कार्यकाल की उपलब्धि तक नहीं बता पाए तेजस्वी यादव : संजय जायसवाल
National

अपने कार्यकाल की उपलब्धि तक नहीं बता पाए तेजस्वी यादव : संजय जायसवाल

Tejashwi Yadav could not even tell the achievements of his tenure: Sanjay Jaiswal

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व सांसद संजय जायसवाल ने राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव के चुनावी दावे और नारों को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी।

माई बहिन योजना को लेकर संजय जायसवाल ने कहा कि जब तेजस्वी यादव को सरकार में रहने का मौका मिला था तो अपने कार्यकाल की पांच उपलब्धि भी वह नही बता पाए थे। पांच-पांच विभागों के मुखिया होने के बावजूद भी उन्होंने जनता के लिए क्या कुछ किया है, यह भी जनता को बताने की जरूरत है ।

उन्होंने कहा, ”हर कोई जानता है कि राष्ट्रीय जनता दल ने केवल झूठ, प्रपंच और ढकोसला की राजनीति की है। तेजस्‍वी यादव डेढ़ साल उपमुख्यमंत्री रहे मगर आज तक उन्होंने एक शब्द नहीं बोला कि ग्रामीण विकास मंत्री रहते हुए कितनी सड़कें उन्होंने बनवाई, आज तक एक शब्द नहीं बोला कि पर्यटन के क्षेत्र में उस डेढ़ साल में क्या कार्य हुए हैं। आज तक एक शब्द नहीं बोला कि नगर विकास में उनकी क्या उपलब्धि रही है।”

संजय जायसवाल ने आगे कहा, ”उन्होंने यह बता दिया कि जो पूर्व परंपरा थी, उसी का वह पालन करते आए हैं और इसीलिए उन्हें इस सरकार से जाना पड़ा।”

उन्‍होंने कहा, ”केवल घोषणाओं से काम नहीं चलता, जमीन पर उतारना पड़ता है। उन्हें मौका मिला था और वह एक साधारण योजना भी जमीन पर नहीं उतार सके। डेढ़ साल तक ग्रामीण विकास की सारी सारी सड़कें बन जाती। आज उनके हटने के बाद इस जिले में दो सौ से ज्‍यादा ग्रामीण विकास की सड़कों का निर्माण हो रहा है। सीएम नीतीश कुमार लगातार बहुत मेहनत से बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि हम दो सौ से ज्‍यादा सीटें विधानसभा चुनाव में ले जाएंगे।”

तेजस्‍वी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ”उन्हें अपने पिता जी से पूछना चाहिए कि आप लोगों ने चपरासी की नौकरी के लिए जमीनें क्यों लिखवाई? उनको अपने पिता जी से यह पूछकर जवाब जनता को बताना चाहिए कि किस परिस्थिति में उनके पिता ने एक चपरासी की नौकरी के लिए गरीबों की जमीन लिखवाई। अगर वह उसके बाद वह कुछ बोलेंगे, तो ज्‍यादा अच्छा रहेगा।”

Exit mobile version