लखनऊ, 15 जुलाई । अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) में ऐतिहासिक एक्सिओम मिशन-4 पूरा करने के बाद भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की पृथ्वी पर वापसी हो रही है। इसके उपलक्ष्य में लखनऊ स्थित शुभांशु के घर को दीपों और पोस्टरों से सजाया गया है। साथ ही शुभांशु की इस उपलब्धि पर परिवार में खुशी का भी माहौल है।
भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की पृथ्वी पर वापसी को लेकर उनकी मां आशा शुक्ला ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “आप सभी को हमारे चेहरों पर उत्साह साफ दिख रहा होगा। यह जानकर कि आज मेरा बेटा धरती पर वापस आ रहा है, हम बेहद भावुक भी हैं। हम उनकी सुरक्षित लैंडिंग की प्रार्थना कर रहे हैं, तभी हमें कुछ राहत मिलेगी। हालांकि, हमें अभी भी थोड़ी घबराहट है।”
ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के पिता शंभू दयाल शुक्ला ने बेटे की वापसी को लेकर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, “हम बहुत उत्साहित हैं, आज हमारे जीवन का बहुत बड़ा दिन है। मेरा बेटा स्पेश स्टेशन से वापस आ रहा है। हम उसकी सुरक्षित लैंडिंग के लिए भगवान से भी प्रार्थना कर रहे हैं। भगवान की कृपा हमारे बेटे पर है और हम उसकी लैंडिंग को लेकर बहुत ही उत्साहित हैं।”
शुभांशु शुक्ला की पृथ्वी पर वापसी को लेकर उनकी बहन शुचि मिश्रा ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “सच कहूं तो, मैं कल रात सो नहीं पाई हूं और उनकी लैंडिंग को लेकर बहुत उत्साहित हूं। भाई की पृथ्वी पर वापसी को लेकर परिवार के सभी लोग कल से ही पूजा-अर्चना कर रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि जिस तरह उन्होंने बाकी सभी चरणों को पार किया है, वो इस चरण को भी पार करेंगे।”
बता दें कि शुभांशु शुक्ला एक्सिओम-4 मिशन के तहत तीन अन्य अंतरिक्ष यात्रियों के साथ इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर गए थे।
Leave feedback about this