बठिंडा से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आ रहा है जिसमें बताया जा रहा है कि बठिंडा के एक गांव में बेटे ने अपने ही पिता को गोली मार दी।
जानकारी के अनुसार बठिंडा में गेहूं की कटाई कर रहे एक बेटे ने अपने पिता को गोली मार दी। यह घटना गेहूं की बिक्री को लेकर हुए विवाद के दौरान हुई।
आपको बता दें कि जगतार सिंह ने अपने पिता सुखपाल सिंह को अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से तीन गोलियां मारी थीं। घटना तलवंडी साबो के कमालू गांव की है.
मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार सुखपाल सिंह को दो गोलियां सीने में और एक जांघ में लगी थी। स्थानीय हेल्पलाइन वेलफेयर सोसायटी की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। घायल सुखपाल को पहले सिविल अस्पताल रामां मंडी ले जाया गया। वहां से देर शाम उन्हें एम्स, बठिंडा रेफर कर दिया गया।
सुखपाल सिंह ने पुलिस को बताया कि वह गेहूं घर पर रखना चाहता था। उनका छोटा बेटा जगतार सारा गेहूं बेचने पर जोर दे रहा था। इस मामले पर विवाद हुआ।
गुस्से में आकर जगतार ने शनिवार शाम को गोलीबारी कर दी और घटनास्थल से भाग गया। रामा मंडी थाना प्रमुख इंस्पेक्टर हरबंस सिंह ने बताया कि जगतार सिंह के खिलाफ हत्या के प्रयास और शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।