बटाला पुलिस के अंतर्गत कस्बा घुमाण से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि कुछ लोगों ने एक हाउसकीपर के नौकर बनकर धोखाधड़ी की है।
आपको बता दें कि एक कार में तीन लोग आते हैं, कार को बाजार में पार्क करते हैं, और कस्बे की गली में कुलविंदर सिंह के घर जाते हैं, जहां कुलविंदर सिंह की मां घर पर अकेली होती है।
इन तीनों ठगों ने खुद को पिंगलवाड़ा का सेवक बताकर पुराने कपड़े और दान मांगा। जब माताजी कुछ सामान लेने कमरे के अंदर गईं तो उक्त व्यक्ति भी उनके पीछे-पीछे आ गया और माताजी को कुछ सुंघाकर बेहोश कर दिया।
जिसके बाद वे घटना को अंजाम देते हैं, जिसके तहत वे घर के अंदर रखे 33,000 रुपये नकद और कुछ सामान लेकर फरार हो जाते हैं। इनका सीसीटीवी भी सामने आ गया है।