N1Live National सरकार ने पीओके को भारत में मिलाने का एक अच्छा अवसर गंवाया : नीरज मौर्य
National

सरकार ने पीओके को भारत में मिलाने का एक अच्छा अवसर गंवाया : नीरज मौर्य

The government missed a good opportunity to merge PoK with India: Neeraj Maurya

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर लोकसभा में दिए भाषण पर समाजवादी पार्टी के सांसद नीरज मौर्य ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को युद्धविराम पर स्थिति को स्पष्ट करना चाहिए था।

समाजवादी पार्टी के सांसद नीरज मौर्य ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “जिस तरह से अमेरिका की ओर से यह कहा गया कि हमने भारत-पाकिस्तान के बीच युद्धविराम कराया, मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री को इस मुद्दे पर स्थिति को स्पष्ट करना चाहिए और बताना चाहिए कि भारत किसी भी मध्यस्थता को बर्दाश्त नहीं करेगा और न पहले कभी किया है। इस समय सरकार इस मुद्दे पर क्यों हिचकिचा रही है, ये तो वही बता सकते हैं।”

नीरज मौर्य ने पीओके का जिक्र करते हुए कहा, “भाजपा जब भी चुनाव लड़ती है तो कहती है कि हमें जनादेश दीजिए। हम पीओके को भारत में मिलाएंगे। मेरा मानना है कि इस बार एक अच्छा अवसर था। पाक अधिकृत कश्मीर हमारे देश का अभिन्न हिस्सा है और उसको भारत में मिलाने के अवसर को भाजपा ने खोया है।”

सपा सांसद ने आगे कहा, “ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में चर्चा होकर अब समाप्त भी हो गई, लेकिन सरकार की ओर से कोई स्पष्टीकरण नहीं आया। मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री किसी के दबाव में है। मैं इतना ही कहूंगा कि पाकिस्तान के साथ न मैच खेलना चाहिए और न ही कोई रिश्ता रखना चाहिए। ऑपरेशन सिंदूर जारी रहे, लेकिन सीमा पर ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए ताकि पहलगाम जैसी घटना भविष्य में न हो पाए। साथ ही देशवासियों की सुरक्षा के लिए सरकार काम भी करे। सभी विपक्षी दल और देश के लोग सरकार के साथ हैं और ऐसे में उन्हें बहुत ही गंभीरता के साथ काम करना चाहिए।”

इसके अलावा, मौर्य ने बिहार के एसआईआर के मुद्दे का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि हर बार चुनावी प्रक्रिया में मृत व्यक्तियों के वोट काटे जाते हैं और नए वोट जोड़े जाते हैं, लेकिन इस बार इतनी बड़ी संख्या में वोट काटे जाने की खबरें मीडिया के माध्यम से सामने आ रही हैं। सरकार और चुनाव आयोग को इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए।

Exit mobile version