N1Live National सनातन धर्म को नष्ट करने की कोशिश करने वालों को देश की जनता लगा देगी किनारे: मनोज तिवारी
National

सनातन धर्म को नष्ट करने की कोशिश करने वालों को देश की जनता लगा देगी किनारे: मनोज तिवारी

The people of the country will oust those who try to destroy Sanatan Dharma: Manoj Tiwari

बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने सनातन एकता पदयात्रा शुरू कर दी है। दिल्ली से शुरू हुई यात्रा वृंदावन तक जाएगी। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि सनातनी यात्रा समाज के प्रत्येक व्यक्ति का कल्याण करने वाली है।

उन्होंने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “सनातन धर्म एक ऐसा धर्म है जो सभी धर्मों और लोगों का आदर करता है। ऐसी यात्रा में हिस्सा लेना मैं अपना परम कर्तव्य समझता हूं। मेरा मानना है कि बागेश्वर पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री जी इस देश को जगा रहे हैं और देश के भविष्य को बनाने के लिए बहुत तकलीफों से गुजर रहे हैं और हम उनके साथ हैं।

उन्होंने कहा, “सनातन विरोधी तो हमेशा रहे हैं और वे कोशिश भी कर रहे हैं, लेकिन मैं आपको बताना चाहता हूं कि उनकी ये कोशिशें सफल नहीं होंगी। मुझे लगता है कि जो लोग विरोध कर रहे हैं, वो हिंदू धर्म को नष्ट करना चाहते हैं और जहां लोग हिंदू धर्म को नष्ट करने की कोशिश करेंगे, मुझे पूरा विश्वास है कि इस देश के लोग उनको किनारे लगा देंगे।

दिल्ली ब्लास्ट पर उन्होंने कहा, “दिल्ली की घटना बेहद दुखद है। हम जितनी सतर्कता से चलने की कोशिश करते हैं कि हमारा समाज सुरक्षित रहे, लेकिन उन्हीं में से ही एक ऐसा वर्ग है, जो विध्वंस पैदा करना चाहता है।

उन्होंने आगे कहा, “देखिए, ये एक युद्ध है, जिससे हम अपने समाज को सुरक्षित रखना चाहते हैं। वे लोग निर्दोष लोगों को ही टारगेट करते हैं। वे लोग बड़े लंबे समय के बाद एक घटना में सफल हुए हैं, लेकिन मैं आपको विश्वास दिलाना चाहता हूं कि इस घटना में जो कोई भी शामिल है, उनकी सात पुश्तें ये याद रखेंगी कि ऐसी घटना करने का अंजाम क्या होता है।

जब आईएएनएस ने उनसे कहा कि दिल्ली ब्लास्ट सनातन एकता पदयात्रा की वजह से हुआ है, तो इस पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा, “ऐसा हो सकता है, क्योंकि ये घटना दिल्ली में हुई है, लेकिन जो विस्फोटक सामग्री फरीदाबाद में पकड़ी गई है वह निश्चित रूप से साजिश का हिस्सा है।” उन्होंने ये भी कहा कि

जहां बजरंगबली हनुमान अपनी छाया बनाए रहते हैं, ऐसे विध्वंश करने वालों का नाश होता है। बिहार चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि बिहार जीतेगा।

दिनेश लाल यादव निरहुआ ने भी आईएएनएस से बातचीत की, जिसमें उन्होंने कहा, अपने देश के प्रति हर किसी को भी अपना योगदान देना चाहिए। हम तो कलाकार हैं, हमें भी जनता ने ही बनाया है लेकिन जनता के लिए क्या ठीक है, इसकी चिंता हमें भी करनी पड़ती है। इसलिए हम वहां पर जनता के लिए उतरते हैं, सेवा करते हैं ताकि हमारे बिहार के लोगों का भविष्य सुधर सके। बिहार की जनता अब जंगल राज नहीं चाहती है।

Exit mobile version