N1Live National सरकार नहीं, भविष्य बनाने के लिए हो रहा बिहार चुनाव: जीतन राम मांझी
National

सरकार नहीं, भविष्य बनाने के लिए हो रहा बिहार चुनाव: जीतन राम मांझी

Bihar elections are being held to build the future, not the government: Jitan Ram Manjhi

बिहार में दूसरे चरण के मतदान के बीच मंगलवार को गयाजी में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने मतदाताओं से खास अपील की। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता जिस तरह से पहले चरण में उत्साहपूर्वक मतदान करने निकली थी, उसी जोश और एकजुटता के साथ दूसरे चरण में भी मतदान करे ताकि राज्य में विकास की रफ्तार बनी रहे।

मांझी ने आईएएनएस से कहा, “मेरा बिहार की जनता से यही निवेदन है कि जिस तरह से यहां डबल इंजन की सरकार काम कर रही है, उसी के कारण आज विकास के सारे रिकॉर्ड टूट रहे हैं। हर क्षेत्र में अच्छा काम हो रहा है, चाहे सड़कों का निर्माण हो, बिजली हो या गरीबों के कल्याण की योजनाएं। इसलिए इस प्रगति को बनाए रखने के लिए लोगों को एनडीए का समर्थन करना चाहिए।”

उन्होंने जनता को सावधान करते हुए कहा कि अगर हमने गलती की तो बिहार की विकास यात्रा पटरी से उतर जाएगी। सारे काम अधूरे रह जाएंगे और हम फिर वहीं पहुंच जाएंगे, जहां से हमने शुरुआत की थी।

मांझी ने यह भी कहा कि इस बार का चुनाव सिर्फ सरकार बनाने का नहीं, बल्कि बिहार के भविष्य को सुरक्षित रखने का चुनाव है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में बिहार ने जिस तेजी से प्रगति की है, वह पूरे देश के लिए मिसाल बन चुकी है।

मांझी ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा, “दूसरे लोग बिहार के लिए कुछ नहीं करने वाले। विकास के सारे काम एनडीए की सरकार में हुए हैं। जो लोग अब बड़े-बड़े वादे कर रहे हैं, वे पहले बताएं कि उन्होंने अपने कार्यकाल में क्या किया था।”

उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार के चलते आज गांव-गांव में बिजली है, सड़कें बन रही हैं और गरीबों को योजनाओं का सीधा लाभ मिल रहा है। बिहार अब पुराने दिनों से बहुत आगे बढ़ चुका है, लेकिन यह रफ्तार तभी बरकरार रह सकती है जब जनता समझदारी से वोट दे।

मांझी ने महिलाओं, युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों से भी विशेष आग्रह किया कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में सक्रिय भागीदारी निभाएं और वोट डालने जरूर जाएं। गयाजी सहित बिहार के कई जिलों में दूसरे चरण का मतदान जारी है। चुनाव आयोग के अनुसार सुबह 9 बजे तक 14.55 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है, जो पहले चरण के मतदान प्रतिशत से थोड़ा ज्यादा है।

Exit mobile version