N1Live National ‘जिनके शासनकाल में महिलाएं सुरक्षित नहीं थीं, उनके युवराज महिला उत्थान की कर रहे बात’ : बिहार जदयू अध्यक्ष
National

‘जिनके शासनकाल में महिलाएं सुरक्षित नहीं थीं, उनके युवराज महिला उत्थान की कर रहे बात’ : बिहार जदयू अध्यक्ष

'The Prince of whose rule women were not safe is talking about women's upliftment': Bihar JDU President

दरभंगा, 15 दिसंबर । बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने रविवार को राजद नेता तेजस्वी यादव की ‘माई-बहिन मान योजना’ की घोषणा पर चुटकी लेते हुए कहा कि जिनके माता-पिता के शासनकाल में महिलाएं और लड़कियां घरों से बाहर नहीं निकलती थीं उनके युवराज आज महिला उत्थान की बात कर रहे हैं।

दरभंगा में रविवार को जदयू के जिला कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, सांसद संजय झा, बिहार के मंत्री मदन सहनी, मंत्री लेसी सिंह और जदयू के कई अन्य विधायक शामिल हुए।

सम्मेलन को संबोधित करते हुए उमेश कुशवाहा ने लालू परिवार और तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ये वे लोग हैं जो जानवरों का चारा खा गए, नौकरी देने के नाम पर जमीन हड़पने का काम किया। जिनके कार्यकाल में डर के कारण बच्चियां स्कूल और कॉलेज नहीं जाती थीं, जिनके राज्य में महिलाएं सुरक्षित नहीं थीं, उनके युवराज महिला उत्थान की बात कर 2,500 रुपये देने की बात कर रहे हैं।

कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने तेजस्वी यादव के द्वारा ‘माई-बहिन मान योजना’ पर बिना किसी का नाम लिए कहा कि यदि देश में महिला सशक्तिकरण को किसी ने बढ़ावा दिया, तो ऐसे पहले नेता नीतीश कुमार हैं।

उन्होंने कहा कि 20 साल पहले जो महिलाएं डर के साये में जीती थीं, वे आज पुलिस बनकर दूसरे की सुरक्षा कर रही हैं। उन्होंने लोगों को भरोसा देते हुए कहा कि महिला उत्थान के लिए नीतीश कुमार को अगर और कुछ करना होगा तो आगे भी वह करेंगे।

Exit mobile version