November 6, 2025
National

बिहार में गरीबों, दलितों और अल्पसंख्यकों के लिए कोई काम नहीं होता : राहुल गांधी

There is no work for the poor, Dalits and minorities in Bihar: Rahul Gandhi

बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी गुरुवार को सीमांचल के अररिया पहुंचे। यहां उन्होंने एनडीए पर निशाना साधा और महागठबंधन के प्रत्याशियों के लिए वोट मांगते हुए कहा कि बिहार में गरीबों, अति पिछड़ों, पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों के लिए कोई काम नहीं होता है।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अररिया में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश कुमार आज बिहार की सरकार नहीं चला रहे हैं। अब बिहार की सरकार दिल्ली के रिमोट कंट्रोल से चल रही है।

उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि जंगलराज दिल्ली में चल रहा है। नीतीश कुमार जंगलराज की बात करते हैं। जंगलराज दिल्ली में है। पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देश में जंगलराज लागू कर रखा है। ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का राज, धमकी का राज, नफरत का राज, नोटबंदी वाला राज, बेरोजगारी वाला राज, गलत जीएसटी वाला राज, किसानों का हक छीनने वाला राज, मजदूरों का हक कुचलने वाला राज और बेरोजगारी वाला राज, यह है सही में जंगलराज।

उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ नफरत बांटना जानती है। ये हिंदुस्तान की जनता को लड़ाने का काम करती है। एक धर्म से दूसरे धर्म में लड़ाते हैं।

राहुल गांधी ने बिहार के लोगों को भरोसा देते हुए कहा कि यहां के लोगों से मेरा वादा है कि हिंदुस्तान में इंडी गठबंधन की सरकार बनते ही ‘नालंदा यूनिवर्सिटी’ जैसी एक यूनिवर्सिटी खोली जाएगी। इसके अलावा ‘टूरिस्ट सर्किट’ को बिहार की जनता से जोड़ेंगे, ताकि पर्यटन का फायदा बिहार के युवाओं को मिले। बिहार में फूड प्रोसेसिंग, पैकेजिंग और कोल्ड चेन दिलवाने का काम किया जाएगा, जिससे लोगों को रोजगार मिल सकेगा।

उन्होंने रैली में ‘वोट चोरी’ का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा ने हरियाणा में ‘वोट चोरी’ करने का काम किया। भाजपा के नेता हरियाणा में वोट करते हैं। बिहार में भी ये लोग ‘वोट चोरी’ करने की कोशिश करेंगे। यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम इसे रोकें। यह आपकी जिम्मेदारी है।

Leave feedback about this

  • Service