N1Live National तमिलनाडु के मेट्टूर में दर्दनाक सड़क हादसा, तीन युवकों की मौत
National

तमिलनाडु के मेट्टूर में दर्दनाक सड़क हादसा, तीन युवकों की मौत

Three youths died in a tragic road accident in Mettur, Tamil Nadu.

तमिलनाडु के मेट्टूर इलाके के वनवासी क्षेत्र में शुक्रवार को देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा एक कार्गो ऑटो और दोपहिया वाहन के बीच आमने-सामने की टक्कर से हुआ।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मेचरी क्षेत्र निवासी विजयाराघवन मंगलवार रात करीब 10 बजे जालकंडापुरम से वनवासी की ओर कार्गो ऑटो चला रहा था। जब वाहन पापाथी कट्टुवलालु के पास पहुंचा, तभी विपरीत दिशा से आ रही एक दोपहिया वाहन से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोपहिया पर सवार युवक सड़क पर उछलकर गिर पड़े।

हादसे में दोपहिया वाहन पर सवार रामाकौंडनूर इलाके के रहने वाले महेंद्रन के पुत्र मोहन कुमार (19) और सुब्रमणियन के पुत्र संजय भारती (20) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कार्गो ऑटो में सवार विमल (22) की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही नंगवली पुलिस मौके पर पहुंची और सड़क दुर्घटना में मृत मोहन कुमार और संजय भारती के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेट्टूर सरकारी अस्पताल भेज दिया। हादसे में कार्गो ऑटो में सवार एक अन्य युवक रामकृष्णन के पैर में फ्रैक्चर हुआ है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के अनुसार, हादसे के बाद कार्गो ऑटो चालक विजयाराघवन मौके से फरार हो गया। नंगवली पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है।

Exit mobile version