April 23, 2024
National

दिल्ली सरकार के अधीन तिहाड़ जेल, केजरीवाल के इशारों को समझें संजय सिंह : भाजपा का बड़ा पलटवार

नई दिल्ली, 13 अप्रैल । भाजपा ने आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि तिहाड़ जेल दिल्ली सरकार के अधीन आता है, लेकिन इसके बावजूद संजय सिंह बार-बार जानबूझकर यह कह रहे हैं कि केजरीवाल से मिलने नहीं दिया जा रहा है।

भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने संजय सिंह के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि तिहाड़ जेल दिल्ली सरकार के अंतर्गत आता है और अरविंद केजरीवाल की सरकार द्वारा बनाए गए जेल मैन्युअल- 2018 नियम-602 के तहत इस तरह के हाई प्रोफाइल कैदी शीशे की दीवार के आर-पार ही मिलते हैं।

सचदेवा ने कहा कि संजय सिंह को भी यह नियम पता है, वह खुद लंबे समय तक जेल में रहकर आए हैं, फिर भी जानबूझकर यह कह रहे हैं कि मिलने नहीं दिया जा रहा है। सरकार आपकी है, अधिकारी आपके हैं, मिलने से कौन रोक रहा है? कई बार कैदी खुद भी यह तय करता है कि उसको किससे मिलना है।

उन्होंने दावा किया कि फेस टू फेस मिलने की सुविधा अरविंद केजरीवाल खुद उठा रहे हैं, न्यायालय ने उनको छूट दी है और जो नाम अरविंद केजरीवाल ने दिए हैं, वह उनसे मिल भी रहे हैं और घर का खाना भी खा रहे हैं और जो भी पॉलिटिकल संदेश उन्हें देना होता है, वह अपनी पत्नी के माध्यम से देते हैं।

सचदेवा ने संजय सिंह पर कटाक्ष करते हुए कहा कि संजय सिंह को जो संदेश चाहिए, वह अरविंद केजरीवाल ने दे दिया है। संजय सिंह को इशारों में यह बात समझनी चाहिए कि केजरीवाल किससे मिलना चाहते हैं और किससे नहीं मिलना चाहते हैं।

Leave feedback about this

  • Service