N1Live National गुना में ट्रेनिंग प्लेन दुर्घटनाग्रस्त, महिला पायलट घायल
National

गुना में ट्रेनिंग प्लेन दुर्घटनाग्रस्त, महिला पायलट घायल

Training plane crashes in Guna, woman pilot injured

गुना, 7 मार्च । मध्य प्रदेश के गुना जिले में एक ट्रेनिंग प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस विमान की महिला पायलट घायल हुई हैं। हादसा उस वक्त हुआ जब तकनीकी खराबी के चलते प्लेन को गुना हवाई पट्टी पर उतारने की कोशिश हो रही थी।

बताया गया है कि इस प्लेन ने सागर की हवाई पट्टी से उड़ान भरी। इसे महिला प्रशिक्षु पायलट चला रही थीं। बताया जा रहा है कि प्लेन में तकनीकी गड़बड़ी आने पर प्रशिक्षु महिला पायलट ने विमान को गुना की हवाई पट्टी पर उतारने की अनुमति मांगी। लैंडिंग के दौरान विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में महिला घायल हुई है।

विमान के हवाई पट्टी पर उतरते वक्त दुर्घटनाग्रस्त होने पर वहां मौजूद अधिकारी और कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई।

Exit mobile version