राजसमंद, 19 अगस्त । राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रक्षाबंधन पर्व के मौके पर एक अनोखी पहली शुरू की है। उन्होंने प्रदेश की वीरांगना बहनों को राखी भिजवाई।
राजस्थान के राजसमंद के रहने वाले नारायण लाल गुर्जर, पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हो गए थे। रक्षाबंधन के पर्व पर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने शहीद की वीरांगना पत्नी मोहिनी देवी गुर्जर को राखी भिजवाई। इस दौरान उपहार में उन्होंने श्रीफल, मिठाई, शॉल और नगद राशि भी भिजवाई।
छह साल पूर्व पुलवामा हमले में राजसमंद के कुंवारिया कस्बे के नजदीक बिनोला गांव के रहने वाले नारायण लाल गुर्जर शहीद हो गए थे। शहीद की वीरांगना मोहिनी देवी को रक्षाबंधन के अवसर पर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने उपहार भेजा।
रविवार को कुंवारिया तहसीलदार ललित कुमार यादव समेत कई कर्मचारियों ने मोहिनी देवी के निवास स्थान पर जाकर मुख्यमंत्री के उपहार को भेंट किया।
भू अभिलेख निरीक्षक हरलाल पूर्बिया ने बताया कि राज्य सरकार की मंशा है कि शहीद सैनिकों के घर भी राखी का पर्व खुशी से मनाया जाएं। इस पर कर्मचारियो ने वीरांगना पत्नी को शॉल ओढ़ाकर श्री फल व प्रशस्ति पत्रर के साथ-साथ 2,100 रुपये नगद आदि उपहार भेंट किए गए।
इस दौरान उपजिला प्रमुख सोहनी देवी गुर्जर, तहसीलदार ललित कुमार यादव, सरपंच रामलाल गुर्जर, पटवारी भूरालाल मीणा भामाशाह भेरूलाल पोखरना, समाजसेवी भंवरलाल गुर्जर, चिराग सोनी, मांगीलाल पालीवाल, शहीद सैनिक की बेटी हेमलता समेत कई लोग मौजूद थे।
19 अगस्त को रक्षाबंधन का पर्व है। इस खास मौके पर प्रदेश सरकार ने महिलाओं को राजस्थान रोडवेज की फ्री यात्रा का तोहफा भी दिया है। इसके तहत रक्षाबंधन के दिन राज्य की महिलाएं प्रदेश भर में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी।