N1Live Uttar Pradesh उत्तर प्रदेश : संघ प्रमुख मोहन भागवत राजधानी लखनऊ पहुंचे
Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश : संघ प्रमुख मोहन भागवत राजधानी लखनऊ पहुंचे

Uttar Pradesh: Sangh chief Mohan Bhagwat reached the capital Lucknow

लखनऊ, 8 मार्च। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) इस साल अपनी स्थापना का शताब्दी वर्ष पूरा कर रहा है। इसे लेकर पूरे देश में तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। इसी बीच सर संघचालक मोहन भागवत वाराणसी और मिर्जापुर में प्रवास के बाद आज लखनऊ पहुंचे। यहां से कुछ देर में वह लखीमपुर के लिए जाएंगे।

आरएसएस मोहन भागवत मंगलवार को ट्रेन से लखनऊ पहुंचे। यहां से वह भारती भवन के लिए रवाना हुए। इस दौरान उनके साथ प्रांत प्रचारक से लेकर तमाम वरिष्ठ संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि इस दौरान वह शताब्दी वर्ष को लेकर कुछ परिचर्चा कर सकते हैं। इस दौरान वह कुछ सुझाव भी दे सकते हैं।

संघ के सूत्रों के अनुसार संघ प्रमुख लखीमपुर खीरी में संत असंगदेव भक्त आवास के लिए चयनित भूमि का पूजन कर शिलान्यास करेंगे। मोहन भागवत सड़क मार्ग से लखनऊ से आश्रम पहुंचेंगे। इस दौरान उनका उद्बोधन होगा और वह संतों से भी मुलाकात करेंगे। मंगलवार शाम को उनकी वापसी का कार्यक्रम है।

संघ प्रमुख मोहन भागवत की सुरक्षा के इंतजामों को लेकर सोमवार को एसपी संकल्प शर्मा ने कबीरधाम आश्रम में पहुंचकर तैयारियों का निरीक्षण किया। आश्रम को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है। संघ प्रमुख के हाथों आश्रम में नवीन आश्रम का भूमि पूजन किया जाएगा।

ज्ञात हो कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक डॉ. मोहन भागवत बीते कई दिनों से यूपी के दौरे पर हैं। इस दौरान वह श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में मत्था टेकने संग राष्ट्र निर्माण के विषय पर बीएचयू में छात्रों से संवाद भी किया है। शताब्दी वर्ष के कार्यक्रम को लेकर संघ यूपी समेत देश भर में कई कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है, जिसमें तरह-तरह की संगोष्ठी और सम्मेलन होने हैं।

Exit mobile version