N1Live National वीरेंद्र सचदेवा का आरोप, कहा- ‘दिल्ली और सुल्तानपुर में संजय सिंह के वोट’
National

वीरेंद्र सचदेवा का आरोप, कहा- ‘दिल्ली और सुल्तानपुर में संजय सिंह के वोट’

Virendra Sachdeva's allegation, said- 'Sanjay Singh's votes in Delhi and Sultanpur'

नई दिल्ली, 2 जनवरी । दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने गुरुवार को आम आदमी पार्टी के सांसद संजय पर गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि संजय सिंह का दिल्ली और सुल्तानपुर दोनों जगहों पर वोटर लिस्ट में नाम है।

दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आईएएनएस से खास बातचीत में कहा, “संजय सिंह का सरकारी वोटर लिस्ट में कई जगह नाम है। इस मामले में जवाब उन्हे ही देना है, क्योंकि उन्होंने चुनाव आयोग को धोखा दिया और कानून के साथ छल करने का काम किया है।”

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “4 जनवरी 2024 को वो घोषणा करते हैं कि हमारा सुल्तानपुर से वोट गया है और 8 जनवरी को उनकी पत्नी एफिडेविट जमा कर कहती हैं कि सुल्तानपुर में वोट है। इसके अलावा नई दिल्ली विधानसभा और तिलक नगर विधानसभा में खुद को वोटर दिखाते हैं। वह चुनाव आयोग को धोखा दे रहे हैं और देश के लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं। मैं उन्हें बता दूं कि फर्जी मतदान पर एक साल की सजा है। मैं यही अपील करूंगा कि जो भी शख्स जाली वोट डालता है, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए।”

वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली को मिलने जा रही सौगात पर कहा, “प्रधानमंत्री मोदी 4,500 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। झुग्गी में रहने वाले लोगों के लिए फ्लैट बनाए गए हैं, इसकी चाबी दी जाएगी। इसके अलावा दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंटरों का भी शिलान्यास किया जाएगा। मुझे लगता है कि अगर दिल्ली का विकास संभव है तो वह सिर्फ भाजपा के साथ ही है। इसलिए अब दिल्ली वालों के लिए स्पष्ट संकेत है कि दिल्ली में अगर विकास करना है तो भाजपा के साथ काम करना है। दिल्ली में जब डबल इंजन की सरकार होगी तो बेहतर विकास होगा।”

उन्होंने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा दिल्ली की मुख्यमंत्री को पत्र लिखे जाने के सवाल पर कहा, “दिल्ली में किसान और उनकी खेती को कभी भी दर्जा नहीं दिया गया है। दिल्ली में अगर किसानों को अपने लिए ट्रैक्टर भी लेना होता है तो उस पर टैक्स भी अधिक है, इसलिए वह नया ट्रैक्टर खरीदने के लिए हरियाणा जाते हैं। अरविंद केजरीवाल की सरकार ने पिछले 12 सालों में दिल्ली के किसानों की सुध नहीं ली है।”

Exit mobile version