N1Live Punjab सियासी गाने में मूसेवाला की शव-यात्रा के विजुअल्स
Punjab

सियासी गाने में मूसेवाला की शव-यात्रा के विजुअल्स

(सिद्धू मुसेवाला के लिए न्याय की गुहारा लगाते हुए उनके पिता ने सिद्धू की शव-यात्रा में अपनी पगड़ी उतार दी थी)

A song has been launched on behalf of the Congress party. In this song, pictures of Punjabi singer Sidhu Moosewala’s funeral have been used. The ruling AAP party has raised questions regarding this.

पंजाब की संगरूर लोकसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर राजनीति तेज हो चली है। 23 जून को राज्यसभा की संगरूर सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी की ओर एक गाना भी लॉन्च किया गया है। जिसको लेकर हल्ला मचा हुआ है। इस गाने में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के अंतिम संस्कार की तस्वीरों को इस्तेमाल किया गया है। इसी को लेकर सत्ताधारी ‘आप’ पार्टी ने सवाल खड़े किए हैं। संगरूर लोकसभा सीट पर आप पार्टी उम्मीदवार गुरमेल सिंह ने कांग्रेस की ओर से लांच किये गये गाने पर सवाल खड़े किये हैं। गुरमेल सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की ओर से चुनावी गाने में मूसेवाला की तस्वीरों का इस्तेमाल करना पूरी तरह से दुर्भाग्यपूर्ण है। साथ ही कांग्रेस पर सवालिया निशान लगाते हुए गुरमेल ने कहा कि एक मां ने अपना बेटा खो दिया, लेकिन यह कितना भयावह है कि कांग्रेस चुनाव में मूसेवाला की हत्या का फायदा उठाने की कोशिश कर रही है।

मृत सिद्धू मूसेवाला पर सियासत का दौर

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला पिछले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले ही कांग्रेस में शामिल हुए थे। जिसके बाद उन्होंने मानसा विधानसभा सीट पर कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था। हालांकि मूसेवाला आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार डॉ. विजय सिंगला से हार गए थे। आपको बता दें कि बीती 29 मई को मानसा के मूसा गांव में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसी के बाद से पंजाब में मूसेवाला हत्याकांड को लेकर कांग्रेस के साथ ही अन्य विपक्षी दल भी आम आदमी पार्टी की सरकार को घेरने में लगे हुए हैं।

सिद्धू के पिता बलकौर सिंह को संगरूर चुनाव लड़ने का ऑफर

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद कांग्रेस पार्टी ने पिता बलकौर सिंह को चुनाव लड़ने का ऑफर दिया था। लेकिन बेटे की हत्या से आहत बलकौर सिंह ने इसे पूरी तरह से ठुकरा दिया था और कहा था कि अभी तो मेरे बेटे की चिता तक नहीं ठंडी हुई है। इसके साथ ही कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने सिद्धू मूसेवाला के पिता को संगरूर लोकसभा सीट पर निर्विरोध निर्वाचित किए जाने को लेकर इस बात का समर्थन भी किया था।

पंजाब कांग्रेस अध्ययक्ष ने अपने ट्विटर से रिलीज किया गाना 

कांग्रेस के साथ ही अन्य पार्टियों ने संगरूर लोकसभा सीट पर होने वाले चुनाव के लिये तैयारियां जोरों से शुरू कर दी हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस ने लोकसभा सीट पर होने वाले चुनाव से ठीक पहले चुनावी गाना लॉन्च कर दिया है। इस गाने के जरिए कांग्रेस पार्टी ने पंजाब की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर सत्ताधारी आप पार्टी सवाल खड़े किए हैं। बहरहाल यहां तक तो ठीक था। लेकिन गाने में मूसेवाला के शव और समाधि स्थल की तस्वीरों को भी शामिल किया गया है। वहीं इस गाने को गिद्दड़बाहा सीट से विधायक और पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने अपने ट्विटर हैंडल से साझा भी किया है। इसी को लेकर अब सवाल उठ खड़े हुए हैं।

 

Exit mobile version