Corona cases have started accelerating once again in the country. After the third wave in January, new cases have started increasing again. In a week, 48,766 new cases of corona have been reported across the country.
देशभर में कोरोना केसों में तेजी आने के बाद सरकारें अलर्ट हो गई हैं। चंडीगढ़ प्रशासन ने भी कोरोना को लेकर नई एडवाइजरी जारी की है। इसमें लोगों से कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन करने की सलाह दी गई है। बता दें कि देश समेत चंडीगढ़ में जून के महीने में कोरोना केसों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। प्रशासन ने कहा कि चंडीगढ़ समेत कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना केसों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सभी निवासियों को सभी सार्वजनिक स्थानों पर COVID अनुरूप व्यवहार (CAB) का सख्ती से पालन करने की सलाह दी जाती है।
एडवाइज़री में दिए 10 पवाइंट
(1) अपने मुंह और नाक को ढकने के लिए हमेशा सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनें।
(2) छींकते और खांसते समय अपनी अपनी नाक और मुंह को रूमाल या टिश्यू पेपर से ढकें।
(3) इस्तेमाल के तुरंत बाद टिश्यू पेपर को बंद डिब्बे में फेंक दें।
(4) भीड़भाड़ वाली जगहों पर जानें से बचें. निकट संबंधियों से भी जरूरी ना होने पर मिलने से परहेज करें।
(5) सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग (कम से कम एक मीटर) जरूर बनाए रखें।
(6) बार-बार हाथ धोने की कोशिश करें. साबुन और पानी से हाथ धोएं या अल्कोहल आधारित हैंड रब का इस्तेमाल करें. साफ दिखने पर भी हाथ धोएं।
(7) अनावश्यक यात्रा से बचें।
(8) यदि आप अस्वस्थ महसूस करते हैं (बुखार, सांस लेने में कठिनाई और खांसी) तो डॉक्टर से मिलें. डॉक्टर के पास जाते समय मुंह और नाक को ढकने के लिए मास्क पहनें।
9. यदि आपको हल्के लक्षण या पूरी तरह लक्षण हैं तो कृपया COVID हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल करें- 1075 या 9779558282.
10. सभी निवासियों को सलाह दी जाती है कि वे COVID वैक्सीन की बूस्टर डोज जरूर लगवाएं और अपने बच्चों को भी टीका लगवाएं।