व्यासपुर (बिलासपुर) के एसडीएम जसपाल सिंह गिल ने शनिवार रात यमुनानगर जिले के रणजीतपुर क्षेत्र में अवैध खनन व खनन खनिजों के अवैध परिवहन को रोकने के लिए स्थापित की गई चौकियों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान खान एवं भूविज्ञान विभाग, यमुनानगर के खनन अधिकारी विनय शर्मा भी उनके साथ थे।
एसडीएम ने बताया कि मुगलवाली चेक पोस्ट पर तैनात कर्मचारी ड्यूटी पर पाए गए। जसपाल सिंह ने बताया, “चेक पोस्ट के प्रभारी इंस्पेक्टर पवन कुमार, विशेष पुलिस अधिकारी गुरचरण और शराफत अली ड्यूटी पर मौजूद थे।” उन्होंने बताया कि मुगलवाली चेक पोस्ट पर बिना नंबर प्लेट वाली तीन खाली गाड़ियां मिलीं।
उन्होंने बताया कि रणजीतपुर पुलिस चौकी के प्रभारी तथा क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण, यमुनानगर के निरीक्षक विकास यादव को मौके पर बुलाया गया तथा विकास यादव ने बिना नंबर प्लेट वाले तीनों वाहनों के चालान काटे।
एसडीएम ने सुल्तानपुर चेक पोस्ट का भी निरीक्षण किया, जहां चेक पोस्ट के प्रभारी इंस्पेक्टर रविन्द्र चोपड़ा, माइनिंग गार्ड मदन लाल, विशेष पुलिस अधिकारी धर्मवीर व सूरजभान सहित सभी कर्मचारी मौके पर मौजूद थे।
Leave feedback about this