चंडीगढ़ : पूर्व सीएम और विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि “घोटालों की गठबंधन सरकार” हरियाणा चला रही थी, भाजपा-जजपा गठबंधन नहीं।
हिमाचल प्रदेश में चुनाव प्रचार कर लौटे हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस राज्य में अगली सरकार बनाएगी। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ‘मैंने देखा कि राज्य में कांग्रेस उम्मीदवारों को जबरदस्त समर्थन मिल रहा है।
राज्य के गोदामों में हजारों टन गेहूं खराब होने के मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए हुड्डा ने इसे बड़ा घोटाला बताया और कहा कि गेहूं के रखरखाव में जानबूझकर कदाचार किया गया है.
इससे करीब 50 हजार टन गेहूं बर्बाद हो गया। उस अनाज से करोड़ों लोगों का पेट भरा जा सकता था, लेकिन सरकार की लापरवाही और घोटालों की प्रवृत्ति ने सब बर्बाद कर दिया.
उन्होंने कहा, ‘शराब घोटाला, रजिस्ट्री, धान खरीद, भर्ती और पेपर लीक समेत दर्जनों घोटालों में सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की