N1Live National सैम पित्रोदा के बयान को अधीर रंजन चौधरी ने सही ठहराया तो शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस से मांगा जवाब
National

सैम पित्रोदा के बयान को अधीर रंजन चौधरी ने सही ठहराया तो शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस से मांगा जवाब

When Adhir Ranjan Chaudhary justified Sam Pitroda's statement, Shehzad Poonawala sought answers from Congress.

नई दिल्ली, 10 मई बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने सैम पित्रोदा के बयान को लेकर कांग्रेस को घेरा। उन्होंने कहा, “सैम पित्रोदा पूरी कांग्रेस पार्टी की सोच का प्रतिनिधित्व करते हैं। पित्रोदा ने रंगभेद से प्रेरित होकर जिस तरह का बयान दिया है, वह निंदनीय है। उन्होंने नस्लभेद के आधार पर भारतीयों को बांटने का प्रयास किया। उन्होंने भारतीयों को अफ्रीकन, चाइनीज बोल दिया और यह सिर्फ अंकल सैम की सोच नहीं है, बल्कि पूरे कांग्रेस की सोच है।“

इस बीच, शहजाद ने सैम पित्रोदा के बयान का समर्थन करने पर अधीर रंजन चौधरी को भी आड़े हाथों लिया।

शहजाद ने कहा, “अधीर रंजन चौधरी ने सैम पित्रोदा के बयान का समर्थन किया है। उन्होंने सैम पित्रोदा को गलत नहीं कहा है, बल्कि उनके बयान को जस्टिफाई किया कि इंडिया में प्रोटो ऑस्ट्रेलियन है, प्रोटो निगरोइट है और ये वही ‘एन’ शब्द है, जिसका इस्तेमाल कई देशों में प्रतिबंधित है। कई देशों में निगरेटा, निग्रो जैसे शब्दों को ऑफनेसिव माना जाता है। आज लोग ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करने पर कार्रवाई भी करवाते हैं। वहीं, ऐसे शब्द जिन्हें विदेशों में इस्तेमाल नहीं किया जाता है, उसे भारत में कांग्रेस पार्टी के द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा है और अधीर रंजन चौधरी उसे जस्टिफाई कर रहे हैं। ये वही अधीर रंजन चौधरी हैं, जिन्होंने राष्ट्रपति को राष्ट्रपत्‍नी तक कह दिया था।“

बीजेपी नेता ने आगे कहा, “अशोभनीय शब्दों का इस्तेमाल करके बात करना कांग्रेस पार्टी का चरित्र है, लेकिन इन सबके बावजूद भी सैम पित्रोदा को निकाला नहीं गया है, उनका महज इस्तीफा स्वीकार किया गया, वो भी तब, जब उन्होंने दिया। अब क्या कांग्रेस पार्टी अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ कार्रवाई करेगी या इस एन शब्द को भी जायज ठहराएगी कि यह बुरा नहीं होता है। कांग्रेस पार्टा को इसका जवाब देना चाहिए।“

Exit mobile version