May 23, 2025
National

नक्सलवाद हो या इस्लामिक आतंकवाद उन्‍हीं की भाषा में देश देगा जवाब : तरुण चुघ

Whether it is Naxalism or Islamic terrorism, the country will reply in their own language: Tarun Chugh

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने गुरुवार को कहा कि यह नया भारत है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में निर्णायक, निडर और न्यायप्रिय भारत। अब नक्सलवाद हो या इस्लामिक आतंकवाद, हर देश विरोधी ताकत को उसी की भाषा में जवाब मिलता है।

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के जंगलों में 27 खूंखार नक्सलियों का सफाया और ऑपरेशन सिन्दूर में पाकिस्तान की आतंकी फैक्ट्रियों पर सीधा प्रहार, यह मोदी सरकार की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति का जीता-जागता प्रमाण है। कुख्यात एक करोड़ का इनामी राजू भी मारा गया है।

समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि जो देश के खिलाफ बंदूक उठाएगा, वह हमारे सुरक्षा बलों के रेंज में आएगा। यह न्याय का अभियान है। आतंक को जड़ से खत्म करने का संकल्प है। अब का भारत न तो सहन करता है और न ही बर्दाश्त करता है, न चेतावनी देता है अब सीधा एक्शन होता है। चाहे छत्तीसगढ़ हो या कराची, आतंक जहां मिलेगा, वहीं दफन किया जाएगा। यही नया भारत है, यही मोदी का भारत है।

कांग्रेस नेता जय राम रमेश के सीजफायर पर पीएम की चुप्पी वाले बयान पर तरुण चुघ ने कहा कि कांग्रेस नेताओं की ज़ुबान इन दिनों पाकिस्तान की बोली क्यों बोल रही है? जब पूरा देश एकजुट होकर ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद की कमर तोड़ रहा है, तब कांग्रेस सवाल उठाकर आतंकवादियों का मनोबल क्यों बढ़ा रही है?

उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर केवल एक सैन्य अभियान नहीं, बल्कि भारत की निर्णायक कार्रवाई है जिसने पाकिस्तान की आतंकी फैक्ट्रियों पर सीधा वार किया है। कांग्रेस को तय करना होगा, वह भारत के साथ है या उन ताकतों के साथ जो भारत की सरजमीं पर खून बहाने की साजिश रचते हैं। उन्होंने कहा कि जब भारत सरकार आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक समर्थन जुटा रही है, तब कांग्रेस का भ्रम फैलाना निंदनीय ही नहीं, शर्मनाक भी है।

उन्होंने कहा कि यह शर्मनाक है कि आए दिन कांग्रेस के नेता दुश्मन की चालों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर भारत की सेना को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं। देश को राफेल मिला तो इन्हें बुखार आया, अब उस पर झूठी खबरें फैलाकर कांग्रेस के नेता पाकिस्तान की सेना के प्रवक्ता और आईएसआई की भाषा बोल रहे हैं।

कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार के ड्रोन पर उठाए गए सवालों को भी चुघ ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि गोली, बारूद और मिसाइल कीमत देखकर नहीं, नीयत देखकर चलाई जाती है। इनका बयान झूठ का पुलिंदा है। खेत में उड़ने वाले ड्रोन और युद्ध में उड़ने वाले ड्रोन में फर्क होता है। पाकिस्तान ने 35 हमले भारत के ऊपर किए हैं। भारत की सेना ने एक भी हमला कामयाब नहीं होने दिया। एक भी मिसाइल और ड्रोन ने हमारी धरती को छुआ तक नहीं। सेना ने आकाश में ही मार गिराया है। आप झूठ बोलकर सेना का मनोबल गिरा रहे हैं। क्या विजय वडेट्टीवार बताएंगे कि उन्होंने 5000 ड्रोन की जानकारी सुरक्षा एजेंसियों को दी या सिर्फ मीडिया को?

बता दें कि कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा था कि पाकिस्तान ने चीन में बने 5000 ड्रोन भारत में भेजे, जिनकी कीमत 15 हजार है। उसके लिए भारत ने 15 लाख की मिसाइलें दागी।

Leave feedback about this

  • Service