N1Live National अमेरिकी युवा एक्सचेंज टीम को शी चिनफिंग का संदेश
National

अमेरिकी युवा एक्सचेंज टीम को शी चिनफिंग का संदेश

Xi Jinping's message to the American youth exchange team

बीजिंग, 3 जुलाई । चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने अमेरिकी किशोरों के “यूथ के साथ” एक्सचेंज टीम को एक संदेश भेजा।

शी चिनफिंग ने कहा कि चीन-अमेरिका संबंधों की आशा लोगों में है, नींव लोगों में है, भविष्य युवाओं में है और जीवन शक्ति विभिन्न क्षेत्रों में है। मुझे आशा है कि इस यात्रा के माध्यम से आप लोग चीन को महसूस कर सकेंगे, चीन का अनुभव कर सकेंगे और चीन को समझ सकेंगे। आप चीनी किशोरों के साथ संवाद कर सकेंगे और अच्छे भागीदार और अच्छे दोस्त बन सकेंगे। उम्मीद है कि आप लोग दोनों देशों के लोगों के बीच आपसी समझ और आपसी स्नेह के और अधिक पुल बनाएंगे और चीन और अमेरिका के लोगों के बीच दोस्ती को बढ़ाने में योगदान देंगे।

गौरतलब है कि अमेरिकी किशोरों के “यूथ के साथ” एक्सचेंज टीम में अमेरिका के 7 राज्यों के 14 मीडिल स्कूलों के लगभग 190 शिक्षक और छात्र प्रतिनिधि शामिल हैं। चीनी जन वैदेशिक मित्रता संघ ने इस टीम को आमंत्रित किया और इसकी मेज़बानी की।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Exit mobile version