स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा’ कार्यक्रम के अंतर्गत नगर निगम, यमुनानगर-जगाधरी (एमसीवाईजे) की टीमों ने पिछले दो दिनों में यमुनानगर शहर के चार वार्डों में विशेष सफाई अभियान चलाया।
अभियान 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक जारी रहेगा टीमों ने पार्कों, सड़कों, गलियों, नालियों, सीवरेज और खाली प्लॉटों को कवर किया और चार वार्डों से जंगली घास भी हटाई
नगर आयुक्त आयुष सिन्हा के निर्देश पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा अभियान
टीमों ने इस सफाई अभियान के तहत एमसीवाईजे के वार्ड संख्या 13, 14, 21 और 22 में पार्कों, सड़कों, गलियों, नालियों, सीवरेज और खाली पड़े प्लाटों को कवर किया तथा इन वार्डों के क्षेत्रों से जंगली घास को भी हटाया।
मुख्य सफाई निरीक्षक सुनील दत्त ने कहा, “टीम के सदस्यों ने लोगों को स्वच्छता के महत्व के बारे में भी जागरूक किया और उन्हें खुले स्थानों पर कचरा फेंकने के बजाय नगर निगम के वाहनों में ही कूड़ा डालने को कहा।”
उन्होंने बताया कि नगर आयुक्त आयुष सिन्हा के निर्देश पर यह अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा।
उन्होंने बताया कि इस पखवाड़े के तहत यमुनानगर व जगाधरी की हर कॉलोनी तथा नगर निगम के अधिकार क्षेत्र में आने वाले हर गांव में सफाई सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने बताया कि यह सफाई अभियान सभी 22 वार्डों को दो जोन में बांटकर चलाया जा रहा है।
मुख्य सफाई निरीक्षक सुनील दत्त ने नगर निगम के वार्ड नंबर 14 के अंतर्गत आने वाले पुराना हमीदा स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में स्वच्छता के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।
दत्त ने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 में सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्कूली विद्यार्थियों ने पुरानी हमीदा कॉलोनी के विभिन्न क्षेत्रों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के लिए रैली निकाली।
दत्त ने बताया, “रैली के बाद स्कूल परिसर में स्वच्छता विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। चित्रकला के माध्यम से विद्यार्थियों ने पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने, गीले व सूखे कूड़े के लिए अलग-अलग डस्टबिन रखने, अधिक से अधिक पेड़ लगाने तथा शहर को स्वच्छ बनाने का संदेश दिया।”
चित्रकला प्रतियोगिता में हर्षिता ने प्रथम, रिया ने द्वितीय तथा प्राची ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
स्वच्छ भारत मिशन की सूचना शिक्षा संचार (आईईसी) विशेषज्ञ पूजा अग्रवाल ने विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।