N1Live National जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है योगी सरकार : संजय निषाद
National

जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है योगी सरकार : संजय निषाद

Yogi government is working on the policy of zero tolerance: Sanjay Nishad

लखनऊ, 22 सितंबर । यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने रविवार को आईएएनएस से खास बातचीत की। इस दौरान सपा सांसद के बेटे के लिए खिलाफ मुकदमा दर्ज होने पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि यूपी की सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है।

अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद पर अपहरण, लूट और मारपीट का मुकदमा दर्ज हुआ है। इसी पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री संजय निषाद ने कहा, हमारा देश कानून से चलता है। आज के समय में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस बात के लिए धन्यवाद देता हूं कि प्रदेश में कितना भी बड़ा आदमी क्यों ना हो, उसके खिलाफ कार्रवाई होती है। यूपी की सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर चल रही है। अगर कोई गलत काम करेगा तो उसको सजा भी होगी।

‘राज्य में चुनाव होने वाले हैं इसलिए भाजपा सरकार ऐसे मुकदमे दर्ज कर रही है’, समाजवादी पार्टी के इस आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए संजय निषाद ने कहा कि समाजवादी पार्टी के नेताओं के पास गलत बयानबाजी करने के सिवाय और कोई काम नहीं है।

कानपुर में ट्रेन की पटरी पर गैस सिलेंडर मिलने और देश की अन्य जगहों पर भी ट्रेन को डिरेल करने के प्रयास को लेकर मंत्री ने कहा कि कुछ ऐसे लोग हैं, जिनका मकसद भारत में अस्थिरता को पैदा करना है। हमारी सरकार ऐसे लोगों को पकड़ रही है। जो मामले संज्ञान में आते हैं, उसपर कार्रवाई होती है।

विपक्ष का आरोप कि रेलवे की संरचना और सुरक्षा व्यवस्था सही नहीं है, जिसके कारण एंटी सोशल लोग ऐसा कर रहे हैं। इस पर संजय निषाद ने कहा कि देश में कई सालों तक उनकी सरकार में सत्ता में थी, उस समय उन्होंने कौन सा कानून बनाया? हमारी सरकार अभी सत्ता में है, हम उनके हिसाब से नहीं, जैसी आवश्यकता होगी, उस हिसाब से काम करेंगे।

बता दें कि रविवार को कानपुर के प्रेमपुर रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर छोटा गैस सिलेंडर रखकर ट्रेन डिरेल कराने का प्रयास किया गया। लेकिन, लोको पायलट ने ट्रेन रोक दी, जिससे चलते हादसा टल गया। मालगाड़ी कानपुर से लूप लाइन के रास्ते प्रयागराज जा रही थी। पुलिस और रेलवे के अधिकारी पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। इससे पहले पनकी औद्योगिक क्षेत्र के पास साबरमती एक्सप्रेस का इंजन और 20 बोगियां पटरी से उतर गई थीं।

Exit mobile version