September 13, 2024
Himachal Medical

हिमाचल प्रदेश में आज से निशुल्क होंगे 233 प्रकार के टेस्ट

हिमाचल – आज से प्रदेश के छह मेडिकल कॉलेजों, अस्पतालों, सिविल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में 233 टेस्ट निशुल्क होंगे।

20 दिनों के भीतर कंपनी अस्पताल परिसरों में आधारभूत ढांचा करेगी विकसित

हिमाचल प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में शनिवार शाम पांच बजे से मरीजों के 233 टेस्ट निशुल्क होंगे। अस्पतालों में सेवाएं दे रही एसआर लैब शाम पांच बजे हट जाएगी। इसके स्थान पर पुणे की कंपनी मरीजों को टेस्ट सुविधा उपलब्ध करवाएगी। 20 दिनों के भीतर कंपनी अस्पताल परिसरों में आधारभूत ढांचा विकसित कर देगी।

पुणे की कंपनी मरीजों के निशुल्क टेस्ट करवाने का काम संभालेगी

पहले अस्पतालों में 11 तरह की श्रेणियों में आने वाले मरीजों को ही यह सुविधा थी, लेकिन अब सभी मरीजों को निशुल्क टेस्ट सुविधा का लाभ मिलेगा। इसमें अल्ट्रासाउंड और सीटी स्कैन भी शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग के उपनिदेशक रमेश चंद ने कहा कि आज से पुणे की कंपनी मरीजों के निशुल्क टेस्ट करवाने का काम संभालेगी।

Leave feedback about this

  • Service