N1Live Himachal ईवीएम को हवाई मार्ग से केलांग पहुंचाया गया
Himachal

ईवीएम को हवाई मार्ग से केलांग पहुंचाया गया

EVMs were transported to Keylong by air.

मंडी, 2 जून जनजातीय जिला लाहौल एवं स्पीति में एक जून को हुए आम चुनाव और विधानसभा उपचुनाव के बाद स्पीति उपमंडल से ईवीएम मशीनों को काजा स्ट्रांग रूम से हवाई मार्ग से केलांग मुख्यालय पहुंचाया गया, ताकि मतगणना 4 जून को हो सके।

लाहौल एवं स्पीति के उपायुक्त राहुल कुमार ने बताया कि स्पीति उपमंडल के 29 मतदान केंद्रों पर मतदान के बाद मशीनों को कड़ी सुरक्षा एवं काजा एडीसी राहुल जैन की निगरानी में लाया गया। ईवीएम को सुरक्षित तरीके से केलांग मुख्यालय स्थित स्ट्रांगरूम में पहुंचाया गया।

उन्होंने कहा, “3 जून को मतगणना की रिहर्सल की जाएगी और रैंडमाइजेशन प्रक्रिया भी की जाएगी। मतगणना सुबह 8:00 बजे से शुरू होगी।”

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव की मतगणना वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला केलांग में की जाएगी, जबकि विधानसभा उपचुनाव की मतगणना केंद्रीय विद्यालय केलांग में की जाएगी।

Exit mobile version