May 29, 2025
National

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बॉर्डर पर हालात लगभग सामान्य : बीएसएफ के आईजी

After ‘Operation Sindoor’ the situation on the border is almost normal: BSF IG

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के आईजी एमएल गर्ग ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद सोमवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि बॉर्डर पर हालात लगभग सामान्य हैं। उन्होंने कहा कि अभी सीजफायर है, लेकिन हम सभी लोग तैयार रहते हैं। किसी भी समय और परिस्थिति में हम पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम हैं।

आईजी गर्ग ने कहा कि हाल ही में हुए युद्ध में ड्रोन बड़े खतरे के रूप में उभरा है। लेकिन हमारे डिफेंस सिस्टम ने साबित कर दिया है कि यह दुनिया का बेस्ट सिस्टम है। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान द्वारा पश्चिमी सीमा क्षेत्र में मिसाइल और ड्रोन जैसे आधुनिक हथियारों के माध्यम से हमलों की कोशिश की गई। जैसलमेर, पोखरण, बीकानेर पर हमला करने आए सभी ड्रोन को मार गिराया गया।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की तरफ से साइबर हमले लगातार होते रहे। इस दौरान भारत के बेहतर साइबर एक्सपर्ट ने सब नाकाम कर दिया है। वहीं, सोशल मीडिया पर भी प्रोपेगेंडा करने की काफी कोशिश की गई, उसका भी माकूल जवाब दिया गया। सच्चाई बताने में मीडिया का भी बड़ा योगदान रहा है।

बॉर्डर की स्थिति के बारे में सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में बॉर्डर पर तापमान 40-45 डिग्री से अधिक है। इसके बावजूद हमारे जवान मुस्तादी से जुटे हुए हैं और हर खतरे को खत्म करने के लिए तैयार हैं। हमारी सेना किसी भी स्थिति में देश की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं करेगी।

उल्लेखनीय है कि पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाकर भारतीय सेना ने पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था। इस हमले में पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम और एयरबेस को नुकसान पहुंचा था। इस पर बौखलाए पाकिस्तान ने देश के सीमावर्ती क्षेत्रों में ड्रोन से हमले किए थे। इससे सीमावर्ती क्षेत्रों में हालात काफी तनावपूर्ण हो गए थे।

Leave feedback about this

  • Service